IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगने वाला है झटका, ऑस्ट्रेलियन बॉलर वापस लौटने को नहीं तैयार

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी के ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की वापस लौटने में दिलचस्पी नहीं है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी के ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की वापस लौटने में दिलचस्पी नहीं है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
delhi capitals australian pacer mitchell starc might not return india for remaining ipl 2025 season

delhi capitals australian pacer mitchell starc might not return india for remaining ipl 2025 season Photograph: (social media)

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर लौटने लगे और कई विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश लौट गए. मगर, अब जबकि आईपीएल 2025 को संभवत: 16 मई से दोबारा खेला जाने वाला है, तो दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अहम विदेशी पेसर ने वापस ना लौटने का मन बना लिया है, जो फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Advertisment

भारत लौटने में नहीं दिलचस्पी

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे, जिसके चलते आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया था. मगर, अब लीग को दोबारा से शुरू किया जाने वाला है, जिसके लिए शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है. लेकिन, इस बीच कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल है.

स्टार्क रविवार को अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ सिडनी पहुंच गए. स्टार्क ने खुद तो मीडिया से बात नहीं की. मगर, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेज गेंदबाज के मैनेजर ने ने बताया है कि मिचेल स्टार्क बचे हुए आईपीएल 2025 मैचों के लिए शायद भारत नहीं लौटेंगे.

मिचेल स्टार्क का IPL 2025 में प्रदर्शन

IPL 2025 में मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. जहां, स्टार्क ने खेले गए 12 मुकाबलों में 27.79 के औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC ने इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना किया, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. नतीजन, फ्रेंचाइजी 13 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजफायर के बाद रिकी पोंटिंग ने ऐसा क्या किया, हर तरफ होने लगी तारीफ, वजह जान आप भी हो जाएंगे मुरीद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बड़ा झटका, इस सीजन 18 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स delhi-capitals ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league IPL 2025 ipl
Advertisment