/newsnation/media/media_files/2025/05/12/Nr6OZ9SjucLpaa8pUgCW.jpg)
after announcement of ceasefire ricky ponting deboard flight convincing foreign players to remain in India despite the heightened tensions Photograph: (social media)
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपने घर लौटने लगे. वहीं विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी अपने देश लौटने लगे. लेकिन, जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ, वैसे ही पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऐसा कुछ किया, जिससे उन्होंने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है और हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.
फ्लाइट छोड़ी और नहीं लौटे अपने देश
भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक बढ़े तनाव के चलते IPL 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया गया. ऐसा लग रहा था मानो दोनों देशों के बीच युद्ध होने को है. हालांकि, चीजें बेहतर हुईं और दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया. सीजफायर का ऐलान होते ही पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिल जीतने वाला काम किया. दरअसल, वह अपने देश लौटने के लिए फ्लाइट में बैठ चुके थे, लेकिन सीजफायर की खबर सुनते ही उन्होंने दिल्ली में ही रुकने का फैसला किया. वो चाहते तो ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टीम के साथ रुकना बेहतर समझा.
विदेशी खिलाड़ियों को भी मनाया
ना केवल रिकी पोंटिंग ने अपनी फ्लाइट छोड़ी और दिल्ली में रुकने का फैसला किया. साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी, जो अनिश्चित हालात के चलते दिल्ली से रवाना होने की तैयारी में थे, उनसे बातचीत की और भारत में ही रुकने के लिए मनाया. पंजाब किंग्स के CEO सतीश मेनन ने बताया, यह रिकी पोंटिंग के व्यक्तित्व को दर्शाता है. ऐसी कंडीशन में वही ऐसा कर सकते थे. उन्होंने न सिर्फ खुद भारत में रुकने का फैसला लिया, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी समझाया और उनका मनोबल बढ़ाया. इसलिए अब वे सभी खिलाड़ी जल्द दोबारा टीम से जुड़ने वाले हैं.
शानदार प्रदर्शन कर रही है पंजाब किंग्स
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. पंजाब ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं, 3 मैच हारे और 1 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इस तरह 15 अंक लेकर पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बड़ा झटका, इस सीजन 18 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर