IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकला मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी, विराट कोहली-साई सुदर्शन रह गए पीछे

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के हरा दिया है. इसी के साथ MI अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के हरा दिया है. इसी के साथ MI अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ के साथ-साथ ऑरेंज कैप की जंग भी दिलचस्प हो गई है. आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में 100 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा पर कब्जा किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं RR खिलाफ इस मैच में MI के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप किया अपने नाम

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 23 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने फिर से ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया. IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव अब तक 11 मैचों में 475 बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या ने इस सीजन 172.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे साई सुदर्शन

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) अब ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है. साई सुदर्शन ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में 456 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर विराट कोहली

IPL 2025 Orange Cap की रेस में अब विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. विराट अब तक 10 मैचों में 63.29 की औसत से 443 रन बना चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं. यशस्वी ने अब तक 10 मैचों में 426 रन बना चुके हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं. बटलर 10 मैच में 406 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली एक बड़ी पारी खेल ऑरेंज कैप को फिर अपने पास रखना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस सीजन करोड़ों लेने वाले इन 3 बड़े खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा निराश, डुबाई टीम की नैया

यह भी पढ़ें:  कौन हैं Shikhar Dhawan की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? स्पेशल पोस्ट के जरिए खुलेआम किया प्यार का इजहार

Virat Kohli IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi SURYAKUMAR YADAV indian premier league orange cap IPL 2025 Orange Cap
      
Advertisment