IPL 2026: आईपीएल 2025 की मिनी ऑक्शन में इन 2 स्टार स्पिनर्स को टारगेट कर सकती है मुंबई इंडियंस, LSG और RR से हुए रिलीज

IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस कई स्टार खिलाड़ियों को टारगेट करेगी, लेकिन मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा नजर स्पिनर्स पर रहेगी.

IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस कई स्टार खिलाड़ियों को टारगेट करेगी, लेकिन मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा नजर स्पिनर्स पर रहेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians

Mumbai Indians

IPL 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिया है. टीमों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया तो कुछ को रिलीज कर दिया है. अब ये रिलीज खिलाड़ी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में नजर आएंगे और इन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. चलिए बताते हैं उन 3 स्पिनर्स के बारे में, जिन्हें मुंबई इंडियंस (MI) अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

Advertisment

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले भारतीय स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई को रिलीज कर दिया है. पिछले सीजन रवि बिश्नोई ने LSG की ओर से खेले था. हालांकि वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. बिश्नोई ने 11 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए थे, लेकिन बिश्नोई को कम नहीं आंका जा सकता है. उनके पास तीखी गुगली, वेरिएशन और लगातार लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने की काबिलियत है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में उनपर दांव लगा सकती है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को क्यों नहीं दिया फॉलोऑन? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चली ये चाल

वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पिछले सीजन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. पिछले सीजन राजस्थान के लिए खेलते हुए हसरंगा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. यही वजह है कि RR ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

अब वानिंदु हसरंगा अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे. हसरंगा का सबसे शानदार सीजन 2022 रहा था, जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) के लिए खेलते हुए कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे. उसके बाद से ही वो सुर्खियों में बने. वानिंदु हसरंगा कमाल के स्पिनर हैं और मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन्हें आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में टारगेट कर सकती है. हसरंगा को मोटी रकम मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें:  Prithvi Shaw: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले इस टीम के कप्तान बने पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मिली जिम्मेदारी

mumbai-indians IPL 2026 IPL 2026 Mini Auction
Advertisment