/newsnation/media/media_files/2025/11/20/mumbai-indians-release-karn-sharma-2025-11-20-23-18-30.jpg)
Mumbai Indians Release Karn Sharma
IPL 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है. इससे पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई चुकी है. फ्रेंचाइजी टीमों ने ज्यादातर अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि कुछ बड़े खिलाड़ी रिलीज हुए हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक ऐसे स्पिनर को रिलीज कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें बाद में पछतावा हो सकता है. हम बात कर रहे हैं भारतीय स्पिनर कर्ण शर्मा की.
मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को कर दिया है रिलीज
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कर्ण शर्मा (Karn Sharma) को रिलीज कर दिया है. जबकि कर्ण शर्मा ने पिछले सीजन आईपीएल 2025 में एमआई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीजन 6 मैच खेलते हुए 6 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 8.53 की इकॉनमी से गेंदबाजी की जो टी20 क्रिकेट में ठीकठाक है. खास बात यह है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस को जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
कर्ण शर्मा को रिलीज कर पछता सकती है Mumbai Indians
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में कर्ण शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. कर्ण शर्मा एक शानदार स्पिनर हैं और विकेट निकालकर देते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है, जिसका पछतावा MI को हो सकता है.
कर्ण शर्मा का आईपीएल करियर
कर्ण शर्मा की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 90 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8.38 की इकॉनामी से कुल 83 विकेट हासिल किए हैं. 23 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. कर्ण शर्मा मुंबई इंडियंस से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी की आईपीएल 2026 में वो किस टीम से खेलते नजर आते हैं. कर्ण शर्मा 2016 में SRH, 2017 में MI और 2018 में CSK के साथ 3 बार आईपीएल चैंपियन बन चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us