IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है, लेकिन हर सीजन की शुरुआत में इसका प्रदर्शन बेहद खराब रहता है. पिछले 13 साल से यह टीम अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है. इस बार भी जब 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुंबई ने अपना पहला मुकाबला खेला, जिस मैच में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस हर साल मजबूत टीम के साथ आईपीएल में उतरती है, लेकिन पहले मैच में उसका प्रदर्शन हमेशा फीका ही रहता है. आखिरी बार 2012 में उसने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद से 2013 से 2025 तक हर सीजन की शुरुआत हार के साथ हुई है. फैंस को उम्मीद थी कि इस बार मुंबई इस बदनामी भरे रिकॉर्ड को तोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
चार कप्तान आए-गए, पर हार का सिलसिला नहीं टूटा
मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 13 सालों में 4 अलग-अलग कप्तान बदले गए, लेकिन कोई भी पहले मैच में जीत दिलाने में सफल नहीं रहा. इस बार टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम का हाल वैसा ही रहा जैसा पिछले 12 सालों से होता आया है. इससे पहले रोहित शर्मा लंबे समय तक कप्तान रहे, लेकिन उनके दौर में भी यह सिलसिला जारी रहा.
कैसे हारी मुंबई इंडियंस?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 155 रन बनाए. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. खास बात यह रही कि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, जिससे टीम कमजोर नजर आई.
चेन्नई के बल्लेबाजों रहे हिट
चेन्नई सुपर किंग्स ने 156 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत में रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ का अहम योगदान रहा. रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए और छक्के के साथ मैच खत्म किया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 26 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. मुंबई की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई और टीम को एक और हार झेलनी पड़ी.
कब खत्म होगा हार का सिलसिला?
मुंबई इंडियंस की इस हार से उसके फैंस बेहद निराश हैं. टीम के पास 5 आईपीएल ट्रॉफी हैं, लेकिन सीजन के पहले मैच में हार का सिलसिला थम ही नहीं रहा. अब देखना होगा कि आने वाले सालों में यह रिकॉर्ड टूटेगा या फिर मुंबई इंडियंस हर बार हार के साथ ही अपना सफर शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Cricket: लाइव मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'पापा के सामने परफॉर्म करना हमेशा अच्छा लगता है' शानदार पारी खेलने के बाद ध्रुव जुरेल ने साझा की अपनी खुशी