मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा की टीम ने आसानी से 57 रन से जीत दर्ज की थी. इससे पहले चार बार की चैंपियन टीम मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 192 रन बनाए हालांकि राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 136 रन ही बना सकी. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: KKR vs CSK, Dream 11: आंद्रे रसेल पर सभी की निगाहें, धोनी और मॉर्गन भी जिता सकते हैं बड़ा इनाम
प्वाइंट्स टेबल साफ बयां कर रहे हैं कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़ते हुए बड़ा कीर्तिमान बनाया है. ये रिकॉर्ड क्या है ये हम आपको बता देते हैं, दरअसल मुंबई इंडियंस लीग में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस ने 193 आईपीएल मुकाबलों में 1156 छक्के मारे हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 185 मुकाबलों में 1152 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें ः ब्रायन लारा ने केएल राहुल के लिए कही बड़ी बात, विकेट कीपर नहीं....
इनके अलवा आईपीएल में तीसरे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब है जिन्होंने पिछले भी तक 1008 छक्के मारे. तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम माही आर्मी यानी चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 1006 छक्के हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने चार बार खिताब जीता है जबकि हाल ही में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में पांच हजार रन पूरे किए हैं. बल्लेबाजों की छक्के मारने की लिस्ट की बात की जाए तो सबसे पहले क्रिस गेल का नाम हैं, फिर एबी डिलिवियर्स, उसके बाद धोनी और रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम आता है.
Source : Sports Desk