/newsnation/media/media_files/2024/12/13/vir5kGQUhkUXlRON7Jpa.jpg)
Mumbai Indians (Image- Social Media)
Mumbai Indians IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में है. सीएसके के अलावा एमआई ही एक ऐसी टीम है जिसने 5 बार IPL का खिताब जीता है. लेकिन पिछले सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम इससे उबरना चाहती है और यही वजह है कि अगले सीजन से पहले टीम को रणनीतिक रुप से मैनेजमेंट काफी मजबूत बना रही है. इसी क्रम में एक अहम नियुक्ति हुई है.
टीम से जुड़ा ये दिग्गज
एमआई पिछले सीजन बतौर गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को लेकर आई थी, इस बार उनके साथ पारस महांब्रे भी गेंदबाजी कोच की भूमिका में होंगे. उसके बाद अगले सीजन के लिए मुख्य कोच के रुप में महेला जयवर्धने की नियुक्ति की गई है. अब टीम में एक और अहम नियुक्ति हुई है और वो है कॉर्ल हॉपकिंसन की. एमआई ने कॉर्ल हॉपकिंसन को आईपीएल 2025 के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. अब टीम के फिल्डिंग भी पहले के मुकाबले ज्यादा सशक्त देखने को मिलेगी. हॉपकिंसन ने जेम्स पेमेंट की जगह ली है.
इस टीम को बना चुके विश्व चैंपियन
कॉर्ल हॉपकिंसन कोचिंग की दुनिया का बड़ा नाम है. फिल्डिंग की रणनीति बनाने में उन्हें महारत हासिल है और वे बतौर कोच काफी सफल रहे हैं और इंग्लैंड को एक नहीं बल्कि 2 बार विश्व चैंपियन बना चुके हैं. इसके साथ ही वे इंग्लैंड की अंडर 19 टीम को 1998 के बाद पहली बार विश्व कप के फाइनल में लेकर गए थे.
उपलब्धियों पर नजर
कॉर्ल हॉपकिंसन इंग्लैंड के लिए बेहद लकी रहे हैं और बतौर फिल्डिंग कोच उन्होंने टीम को 7 साल दिए हैं. इंग्लैंड ने जब 2019 का वनडे विश्व कप जीता था और फिर 2022 का टी 20 विश्व कप जीता था तो उस समय वे ही टीम के फिल्डिंग कोच थे. 43 साल के इस दिग्गज को इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में 64 प्रथम श्रेणी और 92 लिस्ट ए मैच खेलने का अनुभव है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम से ड्रॉप होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: गाबा में विराट कोहली लगाएंगे अनोखा 'शतक', सिर्फ 1 ही खिलाड़ी कर सका है आज तक ऐसा