IPL 2025: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच खेल रहे हैं एमएस धोनी? जीत के साथ लेना चाहेंगे विदाई

IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के विरुद्ध उनकी टीम का मैच है. वह जीत के साथ ये सीजन समाप्त करना चाहेंगे.

IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के विरुद्ध उनकी टीम का मैच है. वह जीत के साथ ये सीजन समाप्त करना चाहेंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
MS Dhoni is playing his last match as captain of csk against gujarat titans

IPL 2025: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच खेल रहे हैं एमएस धोनी? जीत के साथ लेना चाहेंगे विदाई Photograph: (X)

IPL 2025: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. पहले खेलते हुए सीएसके के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. भले ही यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, मगर उनकी कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट समाप्त करने की होगी. साथ ही चेन्नई के सभी खिलाड़ी अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जीत के साथ आईपीएल 2025 से विदाई करने को देखेंगे. 

Advertisment

धोनी का आखिरी मुकाबला!

पिछले कुछ सालों से महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने को लेकर काफी अटकलें लगाई गई हैं. हालांकि हर साल वह तमाम अफवाहों को धता बताते हुए एक बार फिर सीएसके की जर्सी में उतरते हैं. आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने रिटायरमेंट की खबरों के बीच इस सीजन हिस्सा लिया. साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद उन्हें दुबारा टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तान के तौर पर धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. अगले सीजन में टीम के रेगुलर कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ फिर से सीएसके की कमान संभाल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: GT vs CSK: आयुष म्हात्रे ने फिर खोली गेंदबाजों की कलई, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

खराब रहा आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. यह टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. अंक तालिका पर नजर डालें तो सीएसके फिलहाल अंतिम पायदान पर मौजूद है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 13 मैचों में से केवल तीन ही मैच जीते.

वहीं बाकी 10 में चेन्नई को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पांच बार की चैंपियन टीम के 6 अंक हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद इस टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो जाएगा. 

कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलते हुए इस टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बना लिए थे. टीम के लिए ओपनर डेवन कॉनवे ने सबसे ज्यादा रन बाए. लेफ्ट आर्म बैटर ने 35 बॉल पर 6 चौकों व दो छक्कों की मदद से 52 रन ठोके. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरे करियर का अंतिम...', एमएस धोनी ने दिया संन्यास का हिंट? टॉस के समय कही चौंकाने वाली बात

MS Dhoni IPL 2025 ipl mahendra-singh-dhoni indian premier league dhoni इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment