IPL 2025: 'मेरे करियर का अंतिम...', एमएस धोनी ने दिया संन्यास का हिंट? टॉस के समय कही चौंकाने वाली बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस के समय सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने चौंकाने वाली बात कही.

author-image
Raj Kiran
New Update
did MS Dhoni hint at retirement gave shocking statement during the toss

IPL 2025: 'मेरे करियर का अंतिम...', एमएस धोनी ने दिया संन्यास का हिंट? टॉस के समय कही चौंकाने वाली बात Photograph: (X)

IPL 2025: अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का मैच नंबर-67 खेला जा रहा है. इस धमाकेदार मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टॉस के समय उन्होंने कुछ ऐसी बात कही, जिसने माही के इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायरमेंट की अटकलें फिर से तेज कर दी. 

Advertisment

धोनी ने चौंकाने वाली बात कही

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में एमएस धोनी आखिरी बार खेलने उतरे हैं. गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मुकाबले से पहले वह टॉस के दौरान मैदान पर नजर आए. वह आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं. अगले सीजन में एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ लौटेंगे.

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर उनके पास रहने की संभावना है. धोनी ने टॉस के समय अपनी फिटनेस को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: 'यह बहुत बड़ा सम्मान है', कप्तान बनने के बाद शुभमन का आया बयान, बताया कितनी अहम ये जिम्मेदारी

दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान

गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके मैच में टॉस के समय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी से पूछा- '18 साल आईपीएल में खेलने के बाद भी आपका शरीर आपका साथ कैसे दे रहा है'? इसके जवाब में माही ने कहा,

"मेरा शरीर किसी तरह मेरा साथ दे रहा है. हर साल चुनौती नई होती है. खासकर जब मेरे करियर का अंतिम पड़ाव है. आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है. साथ ही इसको मेंटेन भी करना पड़ता है. इसके लिए मैं तमाम सपोर्ट स्ठाफ का धन्यवाद करना चाहूंगा. वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं. मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहूंगा कि जब मैं देश के लिए क्रिकेट खेल रहा था, तब मुझे किसी तरह की फिटनेस की दिक्कत नहीं हुई". 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइगं-11, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment