GT vs CSK: आयुष म्हात्रे ने फिर खोली गेंदबाजों की कलई, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आयुष म्हात्रे ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Ayush Mhatre again exposed the bowler scored at a strike rate of 200

GT vs CSK: आयुष म्हात्रे ने फिर खोली गेंदबाजों की कलई, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन Photograph: (X)

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके मैच नंबर-67 खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई है. पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली. राइट हैंड बैटर ने 200 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. आयुष थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. 

Advertisment

आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में आयुष म्हात्रे का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला. जहां ये खिलाड़ी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ते हुए नजर आए. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में GT के पेसर अर्शद खान को 28 रन ठोके. इसमें तीन छक्के, दो चौके व एक डबल शामिल था. आउट होने से पहले युवा बल्लेबाज ने 17 गेंदों पर धुआंधार अंदाज में 34 रन जड़ दिए. आयुष ने तीन चौके व तीन छक्कों की मदद से ये तूफानी पारी खेली. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरे करियर का अंतिम...', एमएस धोनी ने दिया संन्यास का हिंट? टॉस के समय कही चौंकाने वाली बात

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में आयुष म्हात्रे इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में आए थे. उन्हें इस सीजन कुल 7 मुकाबले खेलने को मिले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 240 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 34.29 का रहा. साथ ही मुंबई से आने वाले युवा खिलाड़ी ने 188.97 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक अर्धशतकीय पारी खेली. उनका सर्वोच्च स्कोर 94 है. 

सीएसके की पारी का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ी है. इस मैच में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट को समाप्त करने की रहेगी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इस टीम ने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए थे.

सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद थे. वहीं दूसरे छोड़ पर खड़े शिवम दुबे 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. CSK फिलहाल बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: 'यह बहुत बड़ा सम्मान है', कप्तान बनने के बाद शुभमन का आया बयान, बताया कितनी अहम ये जिम्मेदारी

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग GT vs CSK ayush mhatre csk
      
Advertisment