logo-image

IPL 2023 : धोनी की नजर इस खिलाड़ी पर, क्या हो पाएंगे सफल!

Dhoni CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी में लग गई हैं.

Updated on: 17 Nov 2022, 02:48 PM

नई दिल्ली:

Dhoni CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी में लग गई हैं. गुजरात की टीम चाहेगी कि पिछले सीजन के जैसे इस बार फिर से अपना जादू बिखेरा जाए. वहीं चेन्नई और मुंबई की टीम अपनी जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी. अगर बात बेंगलुरु की करें तो टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार सरताज बनना चाहेगी. जैसे आप जानते हैं कि मुंबई की टीम सबसे ज्यादा 5 बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है वहीं चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल की बॉस बनी है. धोनी के लिए ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसलिए वो इसे खास बनाना चाहेंगे. 

यह भी पढ़ें- IPL 2023 : रिलीज लिस्ट के बाद ये टीम है सबसे ज्यादा परेशान, मिनी ऑक्शन से है उम्मीद

चेन्नई ने इस सीजन से पहले कुल 8 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. जिसमें ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन, एन जदगीशन, हरी निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, रॉबिन उथप्पा शामिल हैं. हालांकि टीम के पास जडेजा जैसा शानदार ऑलराउंडर शामिल है. टीम को जडेजा से आस होगी कि इस सीजन जड्डू धाकड़ अंदाज में खेलते हुए नजर आएं, जिससे टीम मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ले.

यह भी पढ़ें- Jadeja IPL 2023 : जडेजा ने धोनी के लिए लिखा, 'सब कुछ ठीक है'

अब आपके बताते हैं कि टीम ने किन प्लेयर्स को रिटेन किया है. एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवन कॉनवे, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबति रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, महीष पथिराना, सुभ्रांशू सेनापति इस लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 : टीम इंडिया की हार में छुपा है मुंबई की जीत का मंत्र, रोहित को बस ये करना होगा

वहीं बात अगर मिनी ऑक्शन की करें तो धोनी की नजर में एक अच्छे तेज गेंदबाज पर रहेगी. साथ में ऑलराउंडर को भी टीम लेना पंसद करेगी. अब ये देखने वाली बात होती है कि टीम क्या अपने प्लान में सफल हो पाती है या नहीं.