बिहार में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, विपक्ष सवाल उठाकर निभा रहा अपनी जिम्मेदारी : राज बब्बर
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर 'वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया' का रिएक्शन, लोकतंत्र के लिए बताया खतरा
शहबाज शरीफ ने एक बार फिर दिखाई बेशर्मी, पहलगाम हमले को लेकर भारत पर लगाए गंभीर आरोप
फ्रांस के राष्ट्रपति ने वांग यी से मुलाकात की
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO
कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं : कैलाश विजयवर्गीय
सेनेगल के प्रधानमंत्री के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर कला प्रदर्शनी के साथ निःशुल्क लाइव पोर्ट्रेट का आनंद उठा रहे नमो भारत के यात्री
भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम, जिन्होंने बदला देश का भविष्य

एमएस धोनी जब तक चाहें CSK से खेलें, जानिए किसने कही ये बात

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद चेन्‍नई में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच यह बड़ा मुद्दा बन गया है कि एमएस धोनी इस आईपीएल के बाद खेलेंगे या नहीं.

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद चेन्‍नई में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच यह बड़ा मुद्दा बन गया है कि एमएस धोनी इस आईपीएल के बाद खेलेंगे या नहीं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
dhoni ipl

एमएस धोनी MS Dhoni( Photo Credit : फाइल फोटो )

पूर्व भारतीय कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)(IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद चेन्‍नई में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच यह बड़ा मुद्दा बन गया है कि एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस आईपीएल के बाद खेलेंगे या नहीं. एमएस धोनी को चाहने वालों में शामिल 66 साल के सी कृष्णमूर्ति उन असंख्य प्रशंसकों को शामिल हैं जो उम्मीद कर रहे हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी जब तक संभव हो आईपीएल में खेलता रहें. एमएस धोनी को चेन्नई के लोगों से जो प्यार और सम्मान मिला उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. उम्रदराज प्रशंसक कृष्णमूर्ति का सवाल देश के इस हिस्से में उनकी लोकप्रियता का सूचक है. 

Advertisment

यह  भी पढ़ें ः IPL 2020 का नया स्‍पॉन्‍सर, जानिए किन कंपनियां में है टक्‍कर

विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर कृष्णमूर्ति ने कहा कि मैंने सिर्फ धोनी के कारण ही क्रिकेट को देखना जारी रखा और काश वह कुछ और साल खेलते. सीएसके उसके कारण ही सीएसके है. कृष्णमूर्ति ने कहा कि वह टेलीविजन पर सीएसके का कोई आईपीएल मैच नहीं छोड़ते. वह महेंद्र सिंह धोनी के उन कट्टर समर्थकों में शामिल हैं जो सोचते हैं कि रांची में जन्में इस क्रिकेटर ने दिखाया कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी बड़ा नाम कमा सकते हैं. आईटी कंपनी में काम करने वाले और सीएसके के प्रशंसक राजा राजन ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि राज्य के बाहर का कोई व्यक्ति आकर स्थानीय हीरो बन जाए. उन्होंने कहा कि धोनी के मामले में ऐसा ही हुआ है और इसका एक कारण आईपीएल है. उन्होंने कहा कि जब आईपीएल हुआ और अन्य शहरों के पास अपने घरेलू सितारे थे जब चेन्नई को धोनी मिला और प्रशंसकों ने उसे पसंद किया, मैंने भी. मैदान पर अपने प्रदर्शन और अपने स्वभाव और सीएसके को सफल बनाकर वह प्रशंसकों से जुड़ गया और यह प्यार और मजबूत हो गया.

यह  भी पढ़ें ः एमएस धोनी संन्‍यास के बाद अब क्‍या करेंगे, दोस्‍त ने किया खुलासा

धोनी के कट्टर प्रशंसक और सीएसके के मैचों के दौरान अपने शरीर पर पेंटिंग करने के लिए पहचाने जाने वाले हरि सरवनन ने कहा कि थाला को अब नीली जर्सी (राष्ट्रीय टीम की जर्सी) में नहीं देखा जाएगा लेकिन उन्हें पीली जर्सी (सीएसके की जर्सी) में एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरते हुए देखना शानदार होगा. सरवनन ने कहा कि यह निराशाजनक है कि वह अब नीली जर्सी नहीं पहनेगा लेकिन हम अपने गढ़ (एमए चिदंबरम) में उसके सीएसके की पोशाक में देखेंगे.

यह  भी पढ़ें ः VIDEO : विराट कोहली को फिर याद आए एमएस धोनी, जानिए क्‍या कहा

एक अन्य प्रशंसक महेश कुमार ने उम्मीद जताई कि चेन्नई में टेस्ट पदार्पण करने वाले धोनी इस शहर को अपना घर बनाएंगे और घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलेंगे. महेश ने कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट से प्यार करता हूं और यहां धोनी को टेस्ट पदार्पण करते हुए देखा था. उम्मीद करता हूं कि वह चेन्नई में रहने लगेगा और तमिलनाडु की रणजी टीम की मदद करेगा या कोच बन जाएगा.

Source : Bhasha

13वां-सम्मेलन ms-dhoni-retirement MS Dhoni takes Retirement एमएस धोनी ने लिया संन्यास MS-Dhoni-Retired-from-international Cricket
      
Advertisment