IPL 2025: एमएस धोनी ने रच दिया नया इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने आईपीएल के पहले खिलाड़ी

IPL 2025: एमएस धोनी की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराया. इस मैच में धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

IPL 2025: एमएस धोनी की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराया. इस मैच में धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni IPL Records

IPL 2025: एमएस धोनी ने रच दिया नया इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने आईपीएल के पहले खिलाड़ी (Social Media)

LSG vs CSK IPL 2025: एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 30वें मैच मे लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे. जवाब में CSK ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से जीत दिलाई. धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया. उन्हें 6 साल बाद ये अवॉर्ड आईपीएल में मिला है. इसी के साथ धोनी ने एक नया इतिहास रच दिया है.

Advertisment

आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने धोनी

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 43 साल 60 दिन की उम्र में ये अवॉर्ड जीता था. एमएस धोनी ने अब 43 साल 281 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है.

एमएस धोनी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. ये उनका 18वां सीजन है. धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में 25 साल के उम्र में पहला  प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. इसके बाद उन्हें आखिरी बार 37 साल की उम्र में 2019 में ये अवॉर्ड मिला था. अब IPL 2025 में धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

धोनी ने की विराट कोहली और डेविड वार्नर की बराबरी

वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते ही एमएस धोनी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल धोनी ने IPL में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली. अब आईपीएल में धोनी, कोहली और वार्नर ने 18-18 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही तारीफ

यह भी पढ़ें:  'MS Dhoni में बहुत जान बाकी है', 236 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर CSK को दिलाई जीत, साबित हुए हीरो

यह भी पढ़ें:  लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है

MS Dhoni IPL 2025 ipl-news-in-hindi LSG vs CSK Indian Premier League 2025
      
Advertisment