जितना पैसा उतने रन, IPL का सुपरस्टार PSL में पहुंचते ही रन बनाना भूला, हर मैच में हो रहा फ्लॉप

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का एक सफलतम बल्लेबाज इस समय पीएसएल में खेल रहा है. लेकिन ये खिलाड़ी अबतक पूरी तरह इस लीग में फ्लॉप रहा है और अपनी टीम के लिए सिरदर्द बन गया है.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का एक सफलतम बल्लेबाज इस समय पीएसएल में खेल रहा है. लेकिन ये खिलाड़ी अबतक पूरी तरह इस लीग में फ्लॉप रहा है और अपनी टीम के लिए सिरदर्द बन गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Most Successful batter in IPL history David Warner has been super flop in PSL 2025

जितना पैसा उतने रन, IPL का सुपरस्टार PSL में पहुंचते ही रन बनाना भूला, हर मैच में हो रहा फ्लॉप (Social Media)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के साथ साथ पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का भी आयोजन हो रहा है. पीएसएल के लिए जब मेगा ऑक्शन हुआ था तो पाकिस्तानी बड़े खुश हुए थे. वजह थी आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर पहली बार पीएसएल खेलने वाले थे. वॉर्नर कराची किंग्स में शामिल हुए. टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस खुश थे. वॉर्नर को कप्तान बना दिया गया लेकिन जब सीजन शुरु हुआ तो वॉर्नर के चौके-छक्के नहीं बल्कि खराब फॉर्म और उनका बोल्ड होना दिख रहा है.

Advertisment

हर मैच में कर रहे निराश

कराची किंग्स ने वॉर्नर को कप्तान बनाया था और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी. लेकिन डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में अबतक बेहद निराश किया है. वॉर्नर 6 मैचों में सिर्फ 110 रन बना सके हैं. इसमें सिर्फ एक पारी 60 रन की आई थी. यानी बाकी 5 मैचों में 50 रन ही उनके बल्ले से निकले हैं. ऐसा लग रहा है कि पीएसएल में मिलने वाली फीस के मुताबिक वॉर्नर रन बना रहे हैं. 

IPL के सफलतम बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर बेशक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके लेकिन वे इस लीग सफलतम बल्लेबाज हैं. वॉर्नर आईपीएल इतिहास के चौथे सफल बल्लेबाज हैं. 2009 से 2024 के बीच 184 मैचों की 184 पारियों में 4 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से 6565 रन बनाए हैं. SRH को अपनी कप्तानी में वे 2016 में खिताब भी दिला चुके हैं. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह चुके अलविदा

38 साल के हो चुके डेविड वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. अब वे सिर्फ लीग क्रिकेट खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट में 8786, 161 वनडे में 6932 और 110 टी 20 में 3277 रन उनके नाम दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK vs SRH मैच में कामिंदु मेंडिस के कैच ने उड़ाए होश, कमेंटेटर्स को कहना पड़ा 'कैच ऑफ द सीजन', वायरल हुई वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रवींद्र जडेजा को समझ नहीं आई 26 साल के स्पिनर की गेंद, चकमा देकर मारा बोल्ड, वायरल हुई वीडियो

ये भी पढ़ें-  CSK vs SRH: IPL नियम के उल्लंघन की वजह से बदला गया रवींद्र जडेजा का बैट, इसे देख एमएस धोनी करने लगे Bat की मरम्मत

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार को नहीं RCB ने इस खिलाड़ी को बताया 'प्रिंस', सोशल मीडिया पर दिखाया वॉरियर वाला अवतार

IPL 2025 ipl david-warner indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज IPL history आईपीएल 2025 PSL 2025
      
Advertisment