/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/21/untitled-design-50-1-48.jpg)
most sixes in last ipl in ipl 2023 is going to rock mini auction 2022( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन जिस तरीके से सभी बल्लेबाजों ने धूम मचाई, ऐसी उम्मीद आगामी सीजन में है. पिछली बार मेगा ऑक्शन हुआ था और अब मिनी ऑक्शन है. सभी फैंस इस बात का वेट कर रहे हैं कि जल्दी से मिनी ऑक्शन पूरा हो और फिर आईपीएल 2023 के लिए काउंटडाउन शुरू हो जाए. पिछला सीजन हिट साबित हुआ था, अब एक बार फिर से आगानी आईपीएल सुपरहिट होने की रेस में है.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल के इतिहास में सिर्फ एक बार हुई है भारत और अर्जेंटीना की भिड़ंत, जानें क्या था नतीजा
आईपीएल 2022 की बात करें तो उस पूरे सीजन में 1062 छक्के लगे थे. जिसमें बाजी मारी थी चेन्नई, राजस्थान, पंजाब और कोलकाता के खिलाड़ियों ने. नंबर एक पर रहे थे जोस बटलर. बटलर राजस्थान के प्लेयर हैं. उनके बल्ले से 45 छक्के निकले थे. साथ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी ये धाकड़ खिलाड़ी रहा. दूसरे नंबर पर थे पंजाब के खिलाड़ी लिविंग्स्टोन. जिन्होंने 14 छक्के मारे. लिविंग्स्टोन आईपीएल 2022 में अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे थे. इसके बाद तीसरे नंबर पर थे कोलकाता नाइट राइडर्स के रसल. रसल ने सीजन 2022 में 32 छक्के अपने बल्ले से निकाले. हालांकि रसल से इससे ज्यादा छक्के मारने की आशा रहती है. इस बार रसल ये कमी पूरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी को लेते ही SRH की सभी टेंशन दूर, बनाएगा चैंपियन!
सभी फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले सीजन में बल्लेबाजों के लिए धूम मचेगी. आईपीएल की जब भी बात होती है तो बल्लेबाजों का जिक्र होता है. आईपीएल फैंस चौके और छक्कों को लगते हुए देखना पसंद करते हैं. बॉल जितनी बार बाउंड्री पार जाती है, सभी फैंस का मजा डबल हो जाता है. इस बार आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आएगा और हो सकता है कि ये चोक्के-छक्कों के आंकड़े भी अपने रिकॉर्ड तोड़ दें.