Year Ender 2024: आईपीएल ने इस मामले में वर्ल्ड कप को छोड़ा पीछे, बना नंबर वन

साल 2024 खेल को पसंद करने बालों के लिए यादगार साल रहा है. खासतौर पर भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत ने सबका दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया टूर्नामेंट कौन सा है?

साल 2024 खेल को पसंद करने बालों के लिए यादगार साल रहा है. खासतौर पर भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत ने सबका दिल जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया टूर्नामेंट कौन सा है?

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
most searched sports events in google search trends  2024 ipl world cup pro kabaddi league

आईपीएल ने इस मामले में वर्ल्ड कप को छोड़ा पीछे, बना नंबर वन Photograph: (Social Media)

Year Ender 2024: भारत में क्रिकेट का क्रेज हमेशा से सबसे ज्यादा रहा है. 2024 में भी यही देखने को मिला. इस साल भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर बड़ी कामयाबी हासिल की. लेकिन इसके बावजूद भी आपको जानकर हैरानी होगी की भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए टूर्नामेंट में  टी-20 वर्ल्ड कप का नाम नंबर वन पर नहीं है बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IpL) नंबर वन रहा.आइए जाने 2024 में सबसे ज्यादा कौन सा स्पोर्ट सर्च किया गया है.

Advertisment

आईपीएल 

आईपीएल भारत का ही नही पूरी दुनिया की सबसे बड़ी  डोमेस्टिक क्रिकेट लीग है. इसमें दुनिया भर के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते हैं. हाई-स्कोरिंग मैच , खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, दर्शकों से भरा मैदान इसे दुनिया की दुसरी लीगों से अलग बनाता हैं. 2024 में भी आईपीएल ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टूर्नामेंट बनकर अपनी पॉपुलैरिटी साबित की है.

टी-20 वर्ल्ड कप पर भारी पड़ा आईपीएल

2024 में भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक जीत थी काफी लंबे इंतजार के बाद भारत को ये जीत मिली थी. लेकिन इसके बावजूद भी iplकी पॉपुलैरिटीटी-20 वर्ल्ड कप पर भारी पड़ी. गूगल सर्च ट्रेंड्स ने दिखाया कि फैंस के दिलों में ipl का स्थान अब भी सबसे ऊपर है.

KKR की शानदार जीत

इस साल 2024 में IPL का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीता. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

फुटबॉल और कबड्डी की बढ़ती पॉपुलैरिटी

भारत में हालांकि क्रिकेट का दबदबा अभी भी सबसे ज्यादा है, लेकिन फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेल भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट भी सर्च ट्रेंड्स में टॉप 5 में शामिल रहे.

सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्टस के टूर्नामेंट

2024 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्टस के टूर्नामेंट 

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
  • टी-20 वर्ल्ड कप
  • ओलंपिक 2024
  • प्रो कबड्डी लीग
  • इंडियन सुपर लीग
  • वुमेंस प्रीमियर लीग
  • कोपा अमेरिका
  • दिलीप ट्रॉफी
  • यूईएफए यूरो (The UEFA European Football Championship)
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup)

साल 2024 भारतीय खेलों के लिए बेहद खास रहा. टी-20 वर्ल्ड कप में  भारत की जीत ने क्रिकेट फैंस को गर्व महसूस कराया, लेकिन आईपीएल का क्रेज हर साल की तरह इस बार भी सबसे ऊपर रहा. साथ ही, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने यह साबित किया किया की भारत में क्रिकेट के अलाबा भी और खेलों को लोग पसंद कर रहे है. 

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली की मुश्किल बढ़ी, मिला नोटिस, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत? चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन पाकिस्तान से हो सकता है सामना

World Cup 2024 IPL 2025 Google trends Year Ender Year Ender 2024
      
Advertisment