IPL 2025: गेंदबाजों के लिए आफत बन सकते हैं ये तीन विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज

IPL 2025: आईपीएल 2025 का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आइए जानते हैं इस आईपीएल के सबसे खतरनाक विदेशी बल्लेबाजों के बारे में जो अपनी टीम को ट्रॉफी दिला सकते हैं

IPL 2025: आईपीएल 2025 का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आइए जानते हैं इस आईपीएल के सबसे खतरनाक विदेशी बल्लेबाजों के बारे में जो अपनी टीम को ट्रॉफी दिला सकते हैं

author-image
Anurag Tiwari
New Update
pl-2025-top-three-dangerous-foreign-wicketkeeper-batsman-

IPL 2025: गेंदबाजों के लिए आफत बन सकते हैं ये तीन विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन हालही में हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने खिलाड़ियो को टीम में शामिल करने के लि ए खूब पैसे बहाए. इस बार सभी टीमें नए जोश और दमखम के साथ मैदान में उतरेंगी. हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ खिलाड़ी खास चर्चा में हैं. इनमें तीन विदेशी विकेटकीपर बैटर ऐसे हैं, जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं. इन खिलाड़ियों के बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश होना तय है. आइए, जानते हैं इन खतरनाक बैटरों के बारे में.

Advertisment


1. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)

IPL 2023 : हेनरिक क्लासेन बने सीजन के 7वें शतकवीर, ऐसे नचाया RCB के  गेंदबाजों को - ipl 2023 heinrich klaasen became the 7th centurion of the  season-mobile

हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका के एक तूफानी बैटर हैं. पिछले सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी खासियत है उनकी पावर हिटिंग, जिससे वो मिडिल ऑर्डर में आकर विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं. इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

क्लासेन का रिकॉर्ड

आईपीएल में 35 मैच खेलकर 993 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 168.31 है.
इंटरनेशनल टी20 में 56 मैचों में 980 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 142 है.
क्लासेन का बल्ला जब चलता है, तो गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं पाते.

2. फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)

t20 world cup 2024 england team announced phil salt included in 15 players  squad after aggressive batting performance for kkr ipl 2024 | Photos: KKR  का खूंखार खिलाड़ी, IPL में कर रहा

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलेंगे. सॉल्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वो पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू कर देते हैं. उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल ऐसा है कि वो बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं.

सॉल्ट का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल टी20 में 38 मैचों में 1106 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 165 है.
आईपीएल में 21 मैच खेलकर 653 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 175 है.
अगर सॉल्ट का बल्ला चला, तो विरोधी गेंदबाजों की हालत खराब हो सकती है.

3. जोस बटलर (इंग्लैंड)

IPL 2025: जोस बटलर को इस बार आईपीएल में कौन खरीदेगा? 3 टीमों के बीच जोरदार  टक्कर | who will buy jos buttler in IPL 2025 Auction? 3 teams may go for  bid war - Hindi Oneindia

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस बार गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे. बटलर टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. वो ओपनिंग करते हैं और अपनी टीम के लिए मैच खत्म करने तक टिके रहते हैं. इस बार गुजरात ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बटलर का रिकॉर्ड

इंटरनेशनल टी20 में 129 मैचों में 3389 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 147.03 है.
आईपीएल में 107 मैच खेलकर 3582 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं.
बटलर का अनुभव और उनकी तूफानी बल्लेबाजी किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

आईपीएल 2025 में हेनरिक क्लासेन, फिल सॉल्ट और जोस बटलर जैसे विदेशी विकेटकीपर बैटर धमाल मचाने को तैयार हैं. इनकी बल्लेबाजी देखने लायक होगी, और ये अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस सीजन में इन खिलाड़ियों से बड़े-बड़े छक्कों और चौकों की फैंस को उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स खुद को समझ रही है मजबूत, लेकिन इस वजह से टूटेगा फैंस का दिल

ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment