/newsnation/media/media_files/2025/05/22/l6lLuloYuwZjwUbuj9qk.jpg)
Mitchell Marsh scored Century (Image Source- Social Media )
IPL 2025: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श ने तूफानी शतक जड़ दिया. आईपीएल में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का ये पहला शतक है. इसी के साथ मार्श ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. दरअसल आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 2 भाई ने शतक लगाया है.
मिचेल मार्श से पहले उनके भाई शॉन मार्श भी आईपीएल में जड़ चुके हैं शतक
आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा हुआ है कि दो भाई ने इस लीग में शतक लगाया है. मिचेल मार्श से पहले उनके बड़े भाई शॉन मार्श भी आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं. शॉन मार्श ने आईपीएल के पहले ही सीजन में शतक जड़ दिया था. इतना ही नहीं शॉन मार्श आईपीएल इतिहास का पहला ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए 616 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था.
मिचेल मार्श ने जड़ा शतक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में मिचेल मार्श ने मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए. आईपीएल में पहली बार मिचेल मार्श ने शतक लगाया है. वहीं आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले मिचेल मार्श पहले विदेशी खिलाड़ी हैं.
Mitchell Marsh ने राशिद खान के एक ओवर में जड़ दिए 25 रन
मिचेल मार्श ने राशिद खान (Rashid Khan) के एक ओवर में ही कुल 25 रन जड़ दिए. उन्होंने 12वें ओवर में राशिद खान के ओवर में 2 छक्के और 3 चौके लगाए. मार्श ने इस ओवर की पहले गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगाया. फिर तीसरे गेंद पर छक्का जड़ा. फिर 2 चौके लगाए. वहीं आखिरी गेंद पर 1 रन बनाए.
𝙀𝙭𝙝𝙞𝙗𝙞𝙩𝙞𝙤𝙣 𝙤𝙛 𝙗𝙧𝙪𝙩𝙚 𝙛𝙤𝙧𝙘𝙚 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
Maiden #TATAIPL 1️⃣0️⃣0️⃣ for Mitchell Marsh 👏
He continues to look unstoppable tonight 🙅♂#GTvLSGpic.twitter.com/NiYk9V0HgT
𝑪𝒂𝒓𝒏𝒂𝒈𝒆 𝑪𝒐𝒓𝒓𝒊𝒅𝒐𝒓 by Mitchell Marsh against Rashid Khan 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
Watch his exhilarating hitting ▶️ https://t.co/zXU5IWpOIb#TATAIPL | #GTvLSGpic.twitter.com/9e9cCD5Diu
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले खत्म हुई RCB की टेंशन, स्टार बल्लेबाज हुआ फिट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेन्ज कैप की रेस में पिछड़ने लगे हैं विराट कोहली, पहले नंबर वाले बल्लेबाज से हैं इतने रन पीछे