IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा MI vs SRH मैच

MI vs SRH Pitch Report: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होना है. आइए आपको बताते हैं मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा हो सकता है.

MI vs SRH Pitch Report: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होना है. आइए आपको बताते हैं मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा हो सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MI vs SRH pitch report

MI vs SRH pitch report Photograph: (social media)

MI vs SRH Pitch Report: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2025 का 33वां मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दोनों ही टीमें जीत दर्ज करके 2 अंक हासिल करना चाहेंगे, ताकि वह आने वाले समय में प्लेऑफ के लिए दावेदारी पेश कर सकें. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि मुंबई और हैदराबाद मैच से पहले आइए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.

Advertisment

वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. लाल मिट्टी से बनी पिच में स्वाभाविक उछाल होता है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है. यही वजह है कि इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले आम बात हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से ज्यादा सहायता नहीं मिलती, और उन्हें सफलता पाने के लिए लाइन और लेंथ में निरंतरता बनाए रखनी होती है. तेज गेंदबाजों को भी घास की कमी के कारण सीमित मदद मिलती है, हालांकि नई गेंद से शुरुआती ओवरों में कुछ मूवमेंट ज़रूर देखने को मिल सकती है.

इस मैदान पर टॉस का भी अहम रोल होता है. आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके और लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो.

वानखेड़े स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम में IPL के कुल 118 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 55 और चेजिंग टीमों ने 63 मैच जीते हैं. इस स्टेडियम में हाईएस्ट स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार्क, कमिंस, भुवी नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, MS धोनी का है बहुत खास

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को जिस खिलाड़ी पर था घमंड, वही बन गया है उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं ', 111 के स्कोर को डिफेंड करने पर रिकी पोंटिंग ने दिया ये दिलचस्प बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC और RR के बीच अहम मुकाबला, संजू सैमसन बना सकते हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में MS धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi pitch report MI vs SRH wankhedhe stadium आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment