MI vs SRH IPL 2025: मुंबई इंडियंस के सामने रंग में नजर नहीं आए SRH के बल्लेबाज, जीत के लिए मुंबई को बनाने होंगे इतने रन

MI vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मैच में टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया था. हैदराबाद ने एमआई को सम्मानजनक लक्ष्य दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MI vs SRH IPL 2025: SRH sets target of 163 for Mumbai Indians

MI vs SRH IPL 2025: मुंबई इंडियंस के सामने रंग में नजर नहीं आए SRH के बल्लेबाज, जीत के लिए मुंबई को बनाने होंगे इतने रन (X)

MI vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और एसआरएच के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इस मैच में एसआरएच की तरफ से रनों के अंबार की उम्मीद थी लेकिन एमआई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत रखा. एसआरएच 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना सकी. 

Advertisment

अभिषेक और क्लासेन ने खेली अहम पारी

एसआरएच के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते हुए दिखे. अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन 2 ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने रन बनाए और उसी की वजह से हैदराबाद एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी. अभिषेक ने 28 गेंद पर 7 चौके की मदद से 40 और हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 37 रन बनाए. 

आखिरी ओवर में बने 22 रन

हैदराबाद का स्कोर 162 तक नहीं पहुंचा होता अगर हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में 22 रन नहीं आए होते. हार्दिक के इस ओवर में अनिकेत वर्मा ने 2 जबकि पैट कमिंस ने 1 छक्का लगाया. अनिकेत 8 गेंद में 18 और कमिस 4 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद लौटेय वैसे हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी पारी में एमआई के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट के लिए संघर्ष करते नजर आए. हेड 29 गेंद में 28, ईशान किशन 3 गेंद में 2 और नीतिश रेड्डी 21 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए.    

दीपक और हार्दिक रहे महंगे 

एमआई की तरफ से दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या सबसे महंगे रहे. दीपक ने 4 ओवर में 47 और हार्दिक ने 4 ओवर में 42 रन लुटाए. जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे और 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए. विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB vs PBKS मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के लिए ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं मैच विनर, लिस्ट कोहली का नाम नहीं

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR के पूर्व दिग्गज की बड़े पद से हुई छुट्टी, फिर से थाम सकते हैं कोलकाता का हाथ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट

MI vs SRH indian premier league mumbai-indians IPL 2025
      
Advertisment