logo-image

MI vs RR: क्यों हारी राजस्थान रॉयल्स, कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताई ये बड़ी वजह

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को मुंबई इंडियंस द्वारा रखे गए 194 रनों के लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत नहीं मिली. राजस्थान 18.1 ओवरों में 137 रनों पर सिमट कर 57 रनों से हार गई.

Updated on: 07 Oct 2020, 09:53 AM

दुबई:

आईपीएल-13 में मंगलवार को एक और हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को मुंबई इंडियंस द्वारा रखे गए 194 रनों के लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत नहीं मिली. राजस्थान 18.1 ओवरों में 137 रनों पर सिमट कर 57 रनों से हार गई.

ये भी पढ़ें- MI vs RR: पहले से ही राजस्थान की बखिया उधेड़ने की तैयारी में थे सूर्यकुमार यादव

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाने से हमें घाटा हुआ. पिछले तीन मैचों में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शुरुआत में बटलर और आखिरी में जोफ्रा आर्चर के अलावा हमें काफी काम करना है."

ये भी पढ़ें- MI vs RR : MI ने कैसे जीता मैच, RR क्‍यों हारी, जानिए 5 सबसे बड़े कारण

स्मिथ ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा, "वह 10 अक्टूबर तक नहीं होंगे. यह ज्यादा दूर नहीं है. वो आएं उससे पहले हमें उम्मीद है कि हम कुछ मैच जीतें और लय हासिल कर लें. मुझे नहीं लगता कि हमें घबराने की जरूरत है. यह सिर्फ अपनी रणनीति को लागू करने की बात है."