logo-image

MI Vs RCB : युजवेंद्र चहल ने IPL के पहले मैच में पूरा किया शतक

आईपीएल (IPL 2021) के पहले मैच में मुंबई (MI) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपना 100वां मैच खेला. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं.

Updated on: 09 Apr 2021, 08:32 PM

highlights

  • युजवेंद्र चहल ने हासिल की खास उपलब्धि
  • युजवेंद्र चहल ने IPL में 100 मैच खेला
  • धोनी के नाम हैं सबसे ज्यादा मैच के रिकॉर्ड

 

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL 2021) के पहले मैच में मुंबई (MI) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपना 100वां मैच खेला. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2021 के ओपनिंग मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. इसके साथ आईपीएल (IPL) में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) शामिल हो गए हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल (IPL 2021) में अभी तक 121 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं. सीएसके के कप्तान धोनी ने आईपीएल में 204 मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2021,MI vs RCB : मुंबई का पहला विकेट गिरा, रोहित रन आउट

महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल (IPL 2021) में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 201 मैच खेले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने आईपीएल में कुल 196 मुकाबले खेले हैं. वहीं, विराट कोहली और सुरेश रैना इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल हुए ये तीन नए चेहरे

इन दोनों ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में एक बार फिर आरसीबी और कप्तान विराट कोहली से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 CSK Vs DC : कल महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत होंगे आमने सामने, जानें कौन किस पर भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), रजत पाटिदार, एबी ​डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें : MI Vs RCB : आज से हो रहा आईपीएल का आगाज, जानें कब-कहां देखें Live मैच

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्‍तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : पैट कमिंस ने क्यों कहा शुभमन के साथ रहना मजेदार है, जानिए