logo-image

IPL 2021,MI vs RCB:आरसीबी ने 2 विकेट से मुंबई इंडियंस को हराया

कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल (IPL 2021) का आगाज हो गया है. आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जा रहा है.

Updated on: 09 Apr 2021, 11:29 PM

highlights

  • कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल का आगाज 
  • 14वें सीजन का पहला मुकाबला MI और RCB के बीच 
  • रोहित और कोहली की होगी शानदार जीत पर नजर 

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के बीच आईपीएल (IPL 2021) का आगाज हो गया है. आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस पिछली बार की चैंपियन है और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि आरसीबी की नजर आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत मैच जीत कर शानदार करने पर होगी. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....

 

calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

बुमराह की बायीं ओर गौताखोर की तरह डाइव, चौका जरूर रोका लेकिन एक रन लेने से नहीं बचा सके, इसी के साथ मैच खत्म और आरसीबी ने दो विकेट से जीत के साथ आईपीएल 2021 में अपना जीत का खाता खोला.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

आरसीबी 1 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 1 रन

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

डीविलियर्स रन आउट हुए, आरसीबी 2 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 2 रन

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

आरसीबी 4 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 5 रन

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

आरसीबी 8 बॉल पर चाहिए जीत के लिए 8 रन

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

आरसीबी को चाहिए 10 बॉल पर 13 रन

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

डीविलियर्स ने बोल्ट की गेंद पर लगाया शानदार छक्का

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने बनाए 122 रन, 6 विकेट गिरे

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने बनाए 121 रन, 5 विकेट गिरे

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने बनाए 106 रन, 5 विकेट गिरे

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल 39 रन बनाकर आउट. गेंदबाज मार्को की गेंद पर क्रिस लिन ने कैद किया. 

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने बनाए 103 रन, 3 विकेट गिरे

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 33 रन बना कर आउट हुए. बुमराह ने लिया विकेट

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने बनाए 82 रन, 2 विकेट गिरे

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने बनाए 63 रन, 2 विकेट गिरे

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

आरसीबी की शानदार शुरुआत...

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 4 ओवर में बनाया 34 रन

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

आरसीबी ने 3 ओवर में बनाया 21 रन

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

मुंबई ने दिया आरसीबी को 160 का टारगेट   

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

किरोन पोलर्ड का बल्ला टूटा. गेंदबाजी कर रहे थे जेमिसन

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

15 ओवर में 142 रन, 4 विकेट गिरे

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

MI ने 12 ओवर में बनाए 98 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

मुंबई का पहला विकेट गिरा, रोहित 19 रन बनाकर आउट

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

सिराज, रोहित को, 2 रन


सिराज, रोहित को, कोई रन नहीं


सिराज, रोहित को, कोई रन नहीं


मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद, सीधे बैट से रोका गेंदबाज की ओर

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडिंयस की ओर से लिन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी मैदान पर, आरसीबी की तरफ से सिराज के हाथ में नई गेंद.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा और क्रिस लिन से पारी की शुरुआत की

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्‍तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), रजत पाटिदार, एबी ​डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करेगी.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता.