MI vs RCB: विराट कोहली-रजत पाटीदार की विस्फोटक पारी, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 222 रनों का लक्ष्य

MI vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 222 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली ने 67 और रजत पाटीदार ने 64 रनों की शानदार पारी खेली.

MI vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 222 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली ने 67 और रजत पाटीदार ने 64 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
MI vs RCB IPL 2025

MI vs RCB IPL 2025 Photograph: (Social Media)

MI vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. RCB के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 67 और कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन बनाए. MI के लिए हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए. जबकि विग्नेश पुथुर को 1 सफलता मिली.

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर फिलिप साल्ट के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. ट्रेंट बोल्ट ने साल्ट को बोल्ड आउट किया. साल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई, फिर विग्नेश पुथुर ने पडिक्कल को पवेलियन भेजा. पडिक्कल 22 गेंद पर 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

कोहली कोहली ने जड़ा फिफ्टी

इसके बाद विराट कोहली के रूप में RCB ने तीसरा विकेट गंवाया. कोहली को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. कोहली 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही हार्दिक पांड्या का शिकार बने. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और RCB के स्कोर को 221 तक पहुंचाया.

रजत पाटीदार ने जड़ा अर्धशतक, जितेश शर्मा ने खेली तूफानी पारी

रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि जितेश शर्मा 19 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे.

MI vs RCB प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: विल जैक्स, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई, चेन्नई या आरसीबी नहीं, इन 3 टीमों ने लगाए हैं अब तक सबसे ज्यादा छक्के

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड ने बदल दिया अपना कप्तान, जोस बटलर की जगह IPL 2025 से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Virat Kohli jasprit bumrah Rohit Sharma ipl-news-in-hindi mi-vs-rcb indian premier league Indian Premier League 2025
      
Advertisment