MI vs KKR Dream11 Team Captain: ये 3 खिलाड़ी बना सकते हैं आपको विनर, कप्तान बनाने के लिए हैं बेस्ट चॉइस

MI vs KKR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 में इस सीजन का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होने वाला है. आप Dream11 में टीम बना रहे हैं, तो ये 3 खिलाड़ी कप्तान बनाने के लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
MI vs KKR dream11 team

MI vs KKR Dream11 Team Captain: ये 3 खिलाड़ी बना सकते हैं आपको विनर, कप्तान बनाने के लिए हैं बेस्ट चॉइस Photograph: (Social Media)

MI vs KKR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत दर्ज की और एक में हार मिली. आईपीएल में Dream 11 टीम बनाते समय कप्तान का सिलेक्शन इंपॉर्टेंट होता है. सही कप्तान सिलेक्ट करने से टीम को ज्यादा पॉइंट्स मिल सकते हैं. तो आइए जानते हैं, इस मुकाबले के लिए किन तीन खिलाड़ियों को कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला हो सकता है.

Advertisment

1. आंद्रे रसेल (KKR)

आंद्रे रसेल KKR के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. बल्लेबाजी करते समय वह तेजी से रन बना सकते हैं. जब आंद्रे रसेल बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह सिंगल और डबल से ज्यादा चौके और छक्के लगाते हैं.

इस वजह से रसेल ज्यादा फैंटेसी पॉइंट दिलवा सकते हैं. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी भी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है और वह फील्डिंग में भी बेहतरीन हैं. अगर आप उन्हें कप्तान बनाते हैं, तो वह आपको ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं.

IPL करिअर

  • मैच - 128 
  • रन - 2488
  • विकेट - 115
  • हाईएस्ट स्कोर - 88

2. सुनील नरेन (KKR)

सुनील नरेन पिछले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन इस मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है.  नरेन भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं. सबसे खास बात यह है कि वह ओपनिंग करने आते हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं. साथ ही, उनकी स्पिन गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. इसलिए, उन्हें कप्तान बनाना फायदेमंद हो सकता है.

IPL करिअर

  • मैच -177
  • रन - 1578
  • विकेट - 181
  • हाईएस्ट स्कोर - 109

3. हार्दिक पांड्या (MI)

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वह इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं. साथ ही, जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं. तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखने वाले हार्दिक पांड्या Dream 11 के लिए एक मजबूत कप्तान साबित हो सकते हैं.

IPL करिअर

  • मैच - 138
  • रन - 2536
  • विकेट - 66
  • हाईएस्ट स्कोर - 91

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिल गया दूसरा सुनील नरेन, पहले ही मैच में टीम को दिलाई जीत, विपक्षी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दूसरा मैच हारे RR के कप्तान रियान पराग को फैन ने खुश कर दिया, मैदान में घुसकर छुए पैर

mi vs kkr dream11 prediction mi vs kkr Dream11 Team MI vs KKR Dream11 Team Captain IPL 2025
      
Advertisment