/newsnation/media/media_files/2025/05/06/JyuAvns7dzNNlptP3EiL.jpg)
IPL 2025: Mumbai Indians vs Gujarat Titans (Social Media)
IPL 2025 MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं. वहीं अब 7 टीमों में टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की ज्यादा उम्मीदें है. आज आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में कई स्टार खिलाड़ी शामिल
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. MI और GT दोनों टीमें बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. एमआई के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट हैं, तो वहीं दूसरी तरह जीटी के पास साई सुदर्शन, शुभमन गिल के अलावा राशिद खान और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं. ऐसे में आज फैंस को एक रोमांच मुकाबला देखने को मिल सकती है.
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को मात दे चुकी है गुजरात टाइटंस
IPL 2025 में इससे पहले दोनों टीमें की भिड़ंत हो चुकी है. दोनों टीमों की 29 मार्च को अहमदाबाद में भिड़ंत हुई थी. उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 196 रन बनाया था. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. GT के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए थे. MI के लिए सूर्या ने 48 रन बनाए थे.
IPL 2025 Points Table में मुंबई और गुजरात का हाल
IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप पर है. जबकि 15 अंक के साथ पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर है. हालांकि दोनों टीमों का 14-14 अंक है. लेकिन एमआई की नेट रन रेट ज्यादा है. वहीं मुंबई इंडियंस गुजरात से एक मैच ज्यादा भी खेल चुकी है. अब आज में मैच में जो टीम जितेगी वो दूसरे नंबर पर पहुंचना तो तय है, लेकिन अगर टीमें बड़ी जीत दर्ज करती है तो RCB को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'वो कभी मुझे जज नहीं करता', इस क्रिकेटर से हर बार शेयर करते हैं विराट कोहली, खुद किया खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब?