/newsnation/media/media_files/2025/05/06/RXHxMksZX9TqdUHcUAyI.jpg)
virat kohli reveal-about his bonding-with-ishant-sharma says i can share everything with him Photograph: (social media)
IPL 2025: स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में बिजी हैं, जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जमकर रन बना रहे हैं. इसी बीच विराट का एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई बातें बताई हैं. इस दौरान उन्होंने उस साथी खिलाड़ी के बारे में बताया, जो शुरुआत से ही उनके साथ है और आज भी वह उससे हर बात शेयर करते हैं.
Virat Kohli ने क्या कहा?
IPL 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर विराट कोहली का एक स्पेशल इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को लेकर भी बयान दिए हैं.
इस बीच कोहली ने अपने खास दोस्त इशांत शर्मा की भी बात की. कोहली ने कहा, "ईशांत वो शख्स है, जो नैचुरली पहले दिन से मुझसे कनैक्टेड है और हमारे बीच शुरू से अब तक कुछ भी नहीं बदला है. भले ही हम साथ खेलें या ना खेलें. वो मुझे कभी जज नहीं करता और मैं उसके साथ हर बात शेयर करता हूं. मेरी लाइफ में उसके लिए बहुत खास जगह है."
विराट ने आगे क्या कहा
हाल-फिलहाल में कई क्रिकेटर्स ने बताया है कि विराट कोहली का बर्ताव बदल गया है. मगर, कोहली ने ऐसा नहीं माना और कहा कि वो पहले जैसे ही हैं. उन्होंने कहा, "मैं अभी भी वैसा ही हूं और उसी तरह से सबसे से मिलता हूं. मैं हाल ही में अपने अंडर-19 के साथियों से मिला. तन्मय श्रीवास्तव, अजितेश अर्गल दोनों IPL में अब अंपायर बन गए हैं. हमने बहुत सारी बातें कीं. इसके अलावा मैं चेन्नई में यो महेश से भी मिला. तो चीजें अभी भी वैसी ही हैं. मैंने कभी भी उनके साथ अलग व्यवहार नहीं किया, क्योंकि मैं खुद को अलग नहीं समझता."
IPL 2025 में धूम मचा रहे हैं विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में विराट कोहली ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 143.47 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी पहले नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने इस सीजन 7 फिफ्टी लगाई हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब?
ये भी पढ़ें: अवनीत कौर मामले पर दिल्ली पुलिस ने किया ऐसा पोस्ट, पढ़कर हंसी रोकना होगा मुश्किल