सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर किया 'नामकरण'
यूएई की गोल्डन वीजा प्रोग्राम के जरिए विदेशियों को आकर्षित करने की कोशिश, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
23 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक स्वर्ण बाजार का 15 प्रतिशत हिस्सा अब भारत में : रिपोर्ट
YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली
संजोग गुप्ता बने ICC के नई सीईओ, 2,500 उम्मीदवारों में से चुने गए, जय शाह ने दी बधाई
चुनाव आयोग के लगातार बदलते दिशा-निर्देशों से भ्रम की स्थिति : तेजस्वी यादव
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
विशाल अजगर ने निगला बड़ा जानवर, फिर फाड़ना पड़ा पर पेट

IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब?

IPL 2025: हाल ही में आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरव्यू साझा किया. इस दौरान कोहली का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.

IPL 2025: हाल ही में आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरव्यू साझा किया. इस दौरान कोहली का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
I am still the same Virat Kohlis indirect reply to Amit Mishra and Yuvraj Singh

IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब? Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से जमकर सराहना बटोरी है. आरसीबी की शानदार परफॉर्मेंस के पीछे कोहली का काफी योगदान है. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.

Advertisment

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर विराट कोहली का एक स्पेशल इंटरव्यू अपलोड किया है. इस दौरान 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कहा, जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ फैंस का ये मानना है कि ये अमित मिश्रा और युवराज सिंह को करारा जवाब है. 

विराट का बयान हुआ वायरल

विराट कोहली ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अभी भी पहले जैसे ही हैं. साथ ही उनका कहना था कि वो अपने पुराने दोस्तों से अभी भी उसी तरह मिलते हैं, जैसे पहले मिला करते थे. विराट ने अपने बयान में कहा, 

"मैंने कभी भी उनके साथ अलग व्यवहार नहीं किया, क्योंकि मैं खुद को अलग नहीं समझता. मैं अभी भी वैसा ही हूं और उसी तरह से सबसे से मिलता हूं. मैं हाल ही में अपने अंडर-19 के साथियों से मिला. तन्मय श्रीवास्तव, अजितेश अर्गल दोनों आईपीएल में अब अंपायर बन गए हैं. हम बहुत सारी यादें साझा करते हैं. इसके अलावा मैं चेन्नई में यो महेश से भी मिला. तो चीजें अभी भी वैसी ही हैं."

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उसके अंदर भूख खत्म...', एमएस धोनी पर भड़के सुनील गावस्कर, अनकैप्ड प्लेयर नियम की उड़ाई धज्जियां

अमित मिश्रा-युवराज सिंह हुए ट्रोल

विराट कोहली के हालिया स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर अमित मिश्रा और युवराज सिंह को निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल इन दोनों ने पूर्व में दो अलग-अलग पॉडकास्ट में विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था. दोनों ही खिलाड़ियों का कहना था कि अब कोहली बदल गए हैं. साथ ही वह पहले जैसे नहीं रह गए हैं. 

आईपीएल 2025 में कोहली का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में विराट कोहली ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 505 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी पहले पायदान पर मौजूद हैं. उन्होंने इस सीजन 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. 

यहां देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा है ये सीजन, बल्ले और गेंद दोनों से जमकर मचाया धमाल

Virat Kohli IPL 2025 ipl Yuvraj Singh indian premier league amit mishra इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment