/newsnation/media/media_files/2025/05/06/3QsFo5uwx2Pz64b97Anq.jpg)
IPL 2025: 'उसके अंदर भूख खत्म...', एमएस धोनी पर भड़के सुनिल गावस्कर, अनकैप्ड प्लेयर नियम की उड़ाई धज्जियां Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. अंक तालिका में इस समय वह सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का जादू इस बार नहीं चला. कप्तानी के साथ-साथ धोनी बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे.
सोशल मीडिया पर 43 वर्षीय दिग्गज की काफी आलोचना भी हो रही है. और तो और माही के टीम में होने पर भी सवाल उठाया जा रहा है. हाल ही में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने उनपर निशाना साधने का काम किया.
धोनी पर भड़के गावस्कर
एमएस धोनी इस सीजन अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. माना जाता है कि बीसीसीआई ने उनके लिए नियमों में बदलाव किया. साथ ही अनकैप्ड प्लेयर को मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई. मगर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इससे खुश नहीं हैं.
अपने हालिया बयान में दिग्गज कमेंटेटर ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना था कि ऐसा करने से युवा खिलाड़ियों के अंदर देश के लिए खेलने का जुनून कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या दिल्ली प्लेऑफ से होगी बाहर? SRH के खिलाफ बारिश ने बिगाड़ा सारा खेल
दिग्गज क्रिकेटर का बयान
"ऊंची कीमत में बिकने के बाद खिलाड़ियों की भूख और जोश गायब हो जाती है. फ्रेंचाइजी के लिये शायद यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि उन्हें लगता है कि यह अच्छा है लेकिन भारतीय क्रिकेट का इससे काफी नुकसान होता है. कोई खिलाड़ी सफल हो या नहीं लेकिन उनके जाने से भारतीय क्रिकेट को फर्क पड़ता है. महेंद्र सिंह धोनी पिछले मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए थे."
"उन्हें लीग में शामिल करने के लिए ही सीमा को बढ़ाकर चार करोड़ कर दिया गया. पिछले कुछ सालों में किसी ऐसे अनकैप्ड प्लेयर को याद करना मुश्किल है, जिसे बड़ी कीमत में खरीदा गया हो और उसने टीम में शामिल होने को सही साबित किया हो."
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 163 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का औसत 23.29 का रहा है. वहीं विकेटकीपर बैटर ने 148.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. सीएसके की ओर से इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 30 है. माही अब तक 4 बार नॉट आउट रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा है ये सीजन, बल्ले और गेंद दोनों से जमकर मचाया धमाल