IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. शुरुआती कुछ मुकाबले हारने के बाद वह लगातार जीतती चली आ रही है. जिसकी बदौलत हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने के भी काफी करीब पहुंच गई है. उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए हार्दिक काफी हद तक जिम्मेदार हैं. कप्तानी के साथ-साथ इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से भी धमाल मचाया है.
बल्लेबाजी में ऐसा रहा है प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 157 रन ठोके हैं. उनका औसत 31.40 का है. वहीं हार्दिक ने 172.52 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों की धुनाई की है.
उनका सर्वोच्च स्कोर इस सीजन 48 नाबाद है. 31 वर्षीय क्रिकेटर दो बार नॉट आउट रहे हैं. पांड्या के बल्ले से 15 चौके व 7 छक्के निकले हैं. उनके फैंस को उनसे आईपीएल 2025 में पहले अर्धशतक का इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या दिल्ली प्लेऑफ से होगी बाहर? SRH के खिलाफ बारिश ने बिगाड़ा सारा खेल
गेंदबाजी में भी किया है प्रभावित
गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 10 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 27 ओवर की गेंदबाजी की है. इस दौरान वह 13 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. उनका गेंदबाजी औसत 18.38 का है. वहीं हार्दिक ने 8.85 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन पर 5 विकेट है. आईपीएल 2025 में पंजा लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या का नाम शुमार है.
गुजरात के खिलाफ खेलने उतरेंगे
मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेगी. मंगलवार 6 मई को इसका आयोजन होगा. यह मुकाबला उनके होम ग्राउंड वानखेड़े में आयोजित किया जाएगा. अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है.
उनके 11 मैचों में 7 जीत व 4 हार समेत कुल 14 अंक हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस टीम को अब कम से कम एक जीत की दरकार है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात के खिलाफ अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन्हें चुनकर MI vs GT मैच में आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी