IPL 2025: मुंबई की लंबी छलांग कोलकाता को तगड़ा नुकसान, MI vs KKR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच खेला गया. इसमें एमआई की जीत हुई. मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
MI reaches on 6th KKR on bottom watch updated IPL 2025 point table after MI vs KKR

IPL 2025: मुंबई की लंबी छलांग कोलकाता को तगड़ा नुकसान, MI vs KKR मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल (Image-ANI)

IPL 2025 point table after MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लगातार 2 हार के क्रम को तोड़ते हुए एमआई ने केकेआर पर धमाकेदार जीत दर्ज की. मुंबई की ये सीजन की पहली जीत थी. इस मैच के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है.

Advertisment

MI vs KKR मैच के बाद ऐसा प्वाइंट टेबल का हाल

  • RCB 2 मैच में 2 जीत के साथ  नंबर 1 है.
  • DC 2 मैच में 2 जीत के साथ  नंबर 2 है.
  • LSG 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ नंबर 3  है.
  • GT 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ नंबर 4  है.
  • PBKS 1 मैच में 1 जीत के साथ नंबर 5 है.
  • MI 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नंबर 6 है. 
  • CSK 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नंबर 7 है. 
  • SRH 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नंबर 8 है. 
  • RR 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नंबर 9 है. 
  • KKR 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नंबर 10 है. 

 डेब्यू मैच में चमके 

अश्विनी कुमार ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में शानदार और यादगार गेंदबाजी की. अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.  

MI vs KKR: मैच पर नजर

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. केकेआर ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. पूरी टीम 16.2 ओवर में महज 116 रन पर सिमट गई. मुंबई ने रियान रिकल्टन के नाबाद 62 रन की मदद से 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा है ऋषभ पंत का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा रहे हैं टेंशन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित-अय्यर-सूर्या-जायसवाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते, अगर मुंबई के सभी खिलाड़ी होते MI का हिस्सा, ऐसा होता स्कवॉड

ये भी पढ़ें: MI vs KKR: डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान को किया आउट, मुंबई इंडियंस को मिला नया स्टार पेसर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 युवा भारतीय ओपनर रहे हैं फ्लॉप, नहीं बना पाए हैं ज्यादा रन, हो सकते हैं टीम से बाहर

mi kkr mi vs kkr IPL 2025 IPL 2025 Point Table
      
Advertisment