LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में हार के साथ शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत की राह तो पकड़ ली है लेकिन उसका गेंदबाजी विभाग अब भी उसके लिए चिंता का विषय है. लेकिन अब एलएसजी की चिंता दूर होने वाली है. टीम के तूफानी तेज गेंदबाज इंजरी से रिकवर कर चुके हैें और टीम को जल्द ही ज्वाइन करने वाले हैं. वे 15 अप्रैल को टीम से जुड़ सकते हैं. मयंक को एनसीए से आईपीएल खेलने की अनुमति मिल चुकी है. बता दें कि मयंक यादव को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 11 करोड़ में रिटेन कर लिया था. लेकिन इंजरी की वजह से वे अबतक बाहर थे.
पिछले सीजन मचाया था तूफान
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था लेकिन वे उसी सीजन इंजरी के शिकार हो गए थे पूरे मैच नहीं खेल पाए थे. मयंक ने पिछले सीजन 4 मैचों में 7 विकेट लिए थे. उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था. इसके बाद से वे लगातार इंजर्ड ही रहे हैं और इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय मैचों से भी बाहर रहे हैं. बता दें कि मयंक यादव ने पिछले सीजन 156.7 के स्पीड की गेंद फेंकी थी.
ये भी पढ़ें- लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: उल्टी दिशा में लंबी दौड़ लगाकर राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा मार्कराम का बेहतरीन कैच, वायरल हुई वीडियो