IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स का मास्टरस्ट्रोक, इस घातक तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ से पहले एक मास्टरस्ट्रोक खेला है. उन्होंने अपने स्क्वॉड में एक खतरनाक तेज गेंदबाज को शामिल किया है. जिससे उनकी टीम और मजबूत हो गई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Masterstroke by Punjab Kings as they included deadly kiwi pacer for IPL 2025 playoffs

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स का मास्टरस्ट्रोक, इस घातक तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. यह टीम 11 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही. इसका श्रेय पूरी टीम व कोच रिकी पोंटिंग को जाता है. प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली टीम की कोशिश अब लीग स्टेज में टॉप-2 में खत्म करने की होगी. इसके लिए उन्होंने खास तैयारी भी की है. जिसके तहत पंजाब किंग्स में एक लंबे कद के तेज गेंदबाजी की एंट्री हुई है. 

Advertisment

पंजाब से जुड़े ये धाकड़ बॉलर

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा था. टीम के धुरंधर पेसर लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए. न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे.

इस फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड टीम के ही काइल जैमीसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया. 6.8 फीट लंबे बॉलर को पंजाब ने 2 करोड़ की फीस पर अपनी टीम में शामिल किया. वह आईपीएल में 9 मैच खेल चुके हैं. 2021 में ये धुरंधर तेज गेंदबाज आरसीबी का हिस्सा थे. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इन दो नामों के बीच फंसी है बीसीसीआई, जिनमें से एक इंग्लैंड सीरीज में बनेगा भारत का कप्तान

सोशल मीडिया के जरिए बताया

पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर के जरिए काइल जैमीसन के टीम से जुड़ने की जानकारी साझा की. उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज की एक फोटो साझा की. इसमें जैमीसन पंजाब के टीम होटल में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में पंजाब किंग्स ने लिखा, "बड़े खिलाड़ी टीम में आ चुके हैं". इस पोस्ट को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं करीब दो हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया. 

इस मैच में खेलते हुए दिखेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में पंजाब किंग्स अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. 24 मई को इस मैच का आयोजन किया जाएगा. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इस बड़े मैच की मेजबानी करेगा.

काइल जैमीसन को इस मैच में पंजाब की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. उनके 12 मैचों में 8 जीत व 3 हार समेत कुल 17 अंक हैं. PBKS का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-5 टीमें, जानें किस नंबर पर है RCB

Kyle Jamieson punjab-kings इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment