IND vs ENG: इन दो नामों के बीच फंसी है बीसीसीआई, जिनमें से एक इंग्लैंड सीरीज में बनेगा भारत का कप्तान

IND vs ENG: भारत के अगले टेस्ट कैप्टन के नाम पर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है. फिलहाल इस रेस में दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
BCCI is stuck between these two names as one of them will be India's next test captain

IND vs ENG: इन दो नामों के बीच फंसी है बीसीसीआई, जिनमें से एक इंग्लैंड सीरीज में बनेगा भारत का कप्तान Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने में अब एक महीने का समय बच गया है. हालांकि अभी तक टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन की घोषणा नहीं हुई है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से यह पद अभी भी खाली है. बीसीसीआई की ओर से जल्द नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होने की संभावना है. कप्तानी की रेस में दो खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं. इन्हीं में से एक को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. 

Advertisment

ये दो नाम हैं सबसे आगे

तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के अंदर ये जिज्ञासा है कि टीम का अगला टेस्ट कैप्टन कौन होगा? फिलहाल जिन दो नामों पर बीसीसीआई विचार कर रही है, उनमें शुभमन गिल व ऋषभ पंत शामिल हैं. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मैट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड इन दोनों में से किसी एक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना चाहता है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के बीच बदला स्क्वॉड, इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को रातोंरात किया शामिल

शुभमन का दावा मजबूत

भारत के अगले टेस्ट कैप्टन के रूप में शुभमन गिल का दावा सबसे मजबूत है. 25 वर्षीय बैटर को इंडियन क्रिकेट टीम का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है. बेहद कम उम्र में ही इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अहम योगदान दिया है. उनकी बल्लेबाजी तकनीक बेहद शानदार है.

कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने गिल को लेकर कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसी लीग में शामिल हो सकते हैं. इन दोनों दिग्गजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए लाजवाब कैप्टेंसी की है. 

जल्द होगा टीम का ऐलान

टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इंग्लैंड में ही आगामी श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. रोहित शर्मा व विराट कोहली के बिना भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है. इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले कुछ दिनों में स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. 

यहां देख सकते हैं ट्वीट

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाकर ही मानेगा उनका ये नया बल्लेबाज, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक

bcci Rohit Sharma Rishabh Pant Shubman Gill Team India ind-vs-eng
      
Advertisment