IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के बीच बदला स्क्वॉड, इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को रातोंरात किया शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत तीन एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mumbai Indians changed the squad during IPL 2025 included these 3 players

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के बीच बदला स्क्वॉड, इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को रातोंरात किया शामिल Photograph: (X)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए लिहाज से यह मैच उनके लिए काफी अहम रहेगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने इस बड़े मुकाबले से पहले अपने स्क्वॉड में कई सारे बदलाव किए हैं. तीन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है. ये तीनों रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने हैं. 

Advertisment

मुंबई में इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के बीच मुंबई इंडियंस ने 3 खिलाड़ियों को साइन किया है. इसमें सबसे पहला नाम इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का है. 35 वर्षीय खिलाड़ी को इस फ्रेंचाइजी ने 5.25 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

सूची में दूसरा नाम चरिथ असलंका का है. मुंबई ने श्रीलंका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 75 लाख रुपये में साइन किया. इंग्लैंड के ही रिचर्ड ग्लीसन तीसरे प्लेयर हैं. जिन्हें MI ने 1 करोड़ में अपने स्क्वॉज में शामिल किया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई, इस समीकरण से होगा संभव

टूर्नामेंट से बाहर हुए ये प्लेयर्स

आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर आई. इस टीम के एक दो नहीं बल्कि तीन खिलाड़ी लीग स्टेज के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. इसमें पहला नाम विल जैक्स का है. इंग्लैंड के ये खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के चलते प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बनेंगे.

वह आखिरी मैच 26 मई को खेलेंगे. उनके अलावा रियान रिकेल्टन व कॉर्बिन बॉश भी लीग स्टेज के बाद अपने वतन लौटेंगे. साउथ अफ्रीका के इन दोनों खिलाड़ियों का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की टीम में है. 

दिल्ली के खिलाफ अगला मैच

हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएल 2025 में अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये दोनों ही टीमें 21 मई को आमने-सामने होगी. मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. प्लेऑफ में पहुंचना है तो मुंबई को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: UAE vs BAN: यूएई ने रच दिया इतिहास, पहली बार बांग्लादेश को दी मात, एक गेंद रहते दर्ज की जीत

jonny bairstow mumbai-indians इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment