Mallika Sagar Networth: कितने करोड़ की मालकिन हैं मल्लिका सागर? IPL 2026 ऑक्शन में लगवाएंगी खिलाड़ियों पर बोली

Mallika Sagar Networth: मल्लिका सागर कौन हैं? खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला जिसकी आवाज से होगा आखिर उनकी खुद की नेटवर्थ और कमाई कितनी है? आइए आपको बताते हैं.

Mallika Sagar Networth: मल्लिका सागर कौन हैं? खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला जिसकी आवाज से होगा आखिर उनकी खुद की नेटवर्थ और कमाई कितनी है? आइए आपको बताते हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mallika Sagar Networth: कितने करोड़ की मालकिन हैं मल्लिका सागर? IPL 2026 ऑक्शन में लगवाएंगी खिलाड़ियों पर बोली

Mallika Sagar Networth: कितने करोड़ की मालकिन हैं मल्लिका सागर? IPL 2026 ऑक्शन में लगवाएंगी खिलाड़ियों पर बोली

Mallika Sagar Networth: आज यानि 16 दिसंबर को आबी धाबी में इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानि आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. कुल 369 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन रूम में पुकारा जाएगा, जिसको मल्लिका सागर आवाज देंगी. आपके मन में सवाल होगा कि मल्लिका कौन हैं? खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला जिसकी आवाज से होगा आखिर उनकी खुद की नेटवर्थ और कमाई कितनी है? आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

मल्लिका सागर की कुल नेटवर्थ 

मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार मल्लिका सागर की कुल नेटवर्थ 125 करोड़ है. वह एक बिजनेस परिवार से आती हैं. मुंबई और USA में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. ऑक्शनियर रोल ही उनकी कमाई का सबसे बड़ा साधन है. आईपीएल के अलावा मल्लिका महिला प्रीमियर लीग और प्रो कबड्डी लीग में भी नजर ऑक्शनियर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं. सिर्फ 26 साल की उम्र में उन्हें न्यूयॉर्क के क्रिस्टीज के लिए ऑक्शन करने का मौका मिला. वह ऐसा करने वाली पहली महिला थीं. 

यह भी पढ़ें - ये हैं लखनऊ में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 हैं रोहित शर्मा

आर्ट ऑक्शन का अच्छा तजुर्बा 

खेल के अलावा मल्लिका सागर आर्ट ऑक्शन का जाना माना नाम है. उनकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ और शांत स्वभाव उन्हें बतौर ऑक्शनियर सफलता प्राप्त करवाता है. मल्लिका का जन्म बिजनेस परिवार में मुंबई में हुआ, फिर उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज से आर्ट की पढ़ाई की है. साल 2001 में उन्होंने ऑक्शन की दुनिया में पहला कदम रखा. तब उनकी उम्र सिर्फ 26 साल थी. अमेरिका से वापस आने के बाद अब वह भारत में ही रहती हैं. 

आज कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन? 

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित किया गया है. बोली लगने की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से हो जाएगी. अबकी बार कुल 359 खिलाड़ियों के नाम हथोड़े के नीचे आने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. सभी 10 फ्रेंचाईजियों को 77 स्लॉट भरने हैं. नीचे आप सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू देख सकते हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स – 64.3 करोड़ रुपये (13 जगहें भरनी हैं)

चेन्नई सुपर किंग्स – 43.4 करोड़ रुपये (9)

सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़ रुपये (10)

लखनऊ सुपर जायंट्स – 22.95 करोड़ रुपये (6)

दिल्ली कैपिटल्स – 21.8 करोड़ रुपये (8)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 16.4 करोड़ रुपये (8)

राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़ रुपये (9)

गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़ रुपये (5)

पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़ रुपये (4)

मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़ रुपये (5)

यह भी पढ़ें - Vijay Hazare Trophy 2025-26: BCCI का फरमान, सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी, सिर्फ 1 बल्लेबाज को मिली छूट

mallika sagar
Advertisment