ये हैं लखनऊ में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 हैं रोहित शर्मा

Most runs in T20I at Ekana Cricket Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा. चलिए मैच से पहले जानते हैं कि इकाना स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

Most runs in T20I at Ekana Cricket Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा. चलिए मैच से पहले जानते हैं कि इकाना स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most runs in T20I at Ekana Cricket Stadium

Most runs in T20I at Ekana Cricket Stadium

Most runs in T20I at Ekana Cricket Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में भारतीय टीम चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, तो सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि इकाना में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने यहां 2 मैचों की 2 पारियों में कुल 155 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. रोहित ने इस मैदान पर 166.66 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनका हाईस्कोर नाबाद 111 रन रहा है.

ईशान किशन (Ishan Kishan)

इस मामले में ईशान किशन दूसरे नंबर पर हैं. ईशान किशन ने इकाना स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में 2 मैचों की 2 पारियों में कुल 108 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. ईशान ने 122.72 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनका हाईस्कोर 89 रन रहा है.

एविन लुईस (Evin Lewis)

वेस्टइंडीज के एविन लुईस इकाना स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3 पारियों में 106 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. एविन लुईस का औसत 35.33 और स्ट्राइक रेट 123.25 रहा है. उनका हाईस्कोर 68 रन है.

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. गुरबाज ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 3 पारियों में खेलते हुए कुल 94 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाईस्कोर 79 रन है.

नजीबुल्लाह ज़दरान (Najibullah Zadran)

नजीबुल्लाह ज़दरान इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. नजीबुल्लाह ज़दरान ने 3 मैचों की 3 पारियों में कुल 61 रन बनाए हैं. उनका हाईस्कोर 27 रन रहा है. उन्होंने 101.66 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

यह भी पढ़ें:  Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी को ओवर के बीच गेंदबाजी करने से अंपायर ने रोका, पाकिस्तानी बॉलर की हो गई बेइज्जती

IND vs SA Most runs in T20I at Ekana Cricket Stadium
Advertisment