/newsnation/media/media_files/2025/12/15/shaheen-afridi-2025-12-15-17-14-19.jpg)
Shaheen Afridi
Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की इंटरनेशनल लेवल पर भारी बेइज्जती हो गए है. शाहीन को ओवर के बीच गेंदबाजी करने से रोका गया. यह मामला अपने आप में अनोखा है, क्योंकि किसी गेंदबाज को ओवर के बीच अंपायर रोक दे ऐसा नहीं देखा गया है. इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे थे.
बिग बैश लीग में शाहीन अफरीदी लुटाए खूब रन
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2025-26 का आगाज हो चुका है. इस लीग का दूसरा मुकाबला आज 15 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया. ब्रिस्बेन हीट की टीम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान शहीन अफरीदी गेंदबाजी करने आए. पहले की 2 ओवरों में शाहीन अफरीदी की खूब पिटाई हुई. उन्होंने कुल 28 रन दिए.
इसके बाद शाहीन के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा. इसके बाद दूसरे गेंद पर 1 रन हुआ. इसके बाद तीसरी गेंद शाहीन ने नो-बॉल डाली, जो बीमर गेंद था और इसे गेंद को क्रिकेट की दुनिया में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसी ओवर की पांचवी गेंद भी नो-बॉल और बीमर थी.
एक ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने फेंके 2 बीमर बॉल
शाहीन अफरीदी ने एक ही ओवर में 2 बीमर गेंद फेंके. बीमर गेंद को जानबूझकर बल्लेबाज पर किया गया हमला माना जाता है. इस ही ओवर में 2 बार ऐसा होने के बाद अंपायर के पास यह अधिकार है को कि गेंदबाज को बॉलिंग करने से रोक दे. अंपायर ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी करने से रोक दिया.
शाहीन अफरीदी की तीसरे ओवर में कुल 4 गेंद ही डाल पाए थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से मना कर दिया, जिसके बाद दूसरे गेंदबाज ने बचे 2 गेंद को फेंककर ओवर को खत्म किया. शाहीन अफरीदी ने इस मैच में अपने 2.4 ओवर में कुल 43 रन लुटाए.
Wow.
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2025
On his BBL debut, Shaheen Afridi has been removed from the attack! #BBL15pic.twitter.com/IhDLsKFfJi
यह भी पढ़ें: IND vs SA: लखनऊ में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, यहां पहली बार साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us