IND vs SA: लखनऊ में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, यहां पहली बार साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा रहा है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India T20i records at Ekana Cricket Stadium Lucknow

Team India T20i records at Ekana Cricket Stadium Lucknow

Team India T20I Records at Ekana Cricket Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब चौथा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, तो चलिए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा है.

Advertisment

इकाना में खेला गया है 6 टी20 इंटरनेशनल मैच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 टी20 मैच टीम इंडिया ने खेले हैं. जबकि 3 मैच अफगानिस्तान ने खेले हैं, क्योंकि इकाना स्टेडियम अफगानिस्तान का होम ग्राउंड रहा है. अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 3 टी20I मैच खेले हैं.

लखनऊ में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन तीनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. भारत ने अपना पहला टी20 मैच यहां साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. भारत ने इस मैच में 71 रनों से जीत दर्ज किया था. इसके बाद 2022 में यहां भारत और श्रीलंका की भिड़ंत हुई थी. तब भारतीय टीम ने 62 रनों से मैच को जीती थी. इसके बाद आखिरी बार इस मैदान पर भारत ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज किया था. 

ऐसी है भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड:

भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Mock Auction: कैमरून ग्रीन को मिले 30 करोड़, वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा, नीलामी से पहले बिके खिलाड़ी

IND vs SA
Advertisment