/newsnation/media/media_files/2025/12/15/ipl-2026-mock-auction-2025-12-15-15-32-17.jpg)
IPL 2026 Mock Auction
IPL 2026 Mock Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबु धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. 237 करोड़ की रकम लेकर 10 टीमें नीलामी में हिस्सा लेने वाली हैं, जहां अधिकतम 77 खिलाड़ी बिक सकते हैं. लेकिन, मिनी ऑक्शन से एक दिन पहले एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया, इसका जायजा लेने के लिए की नीलामी में कौन से खिलाड़ी को कितनी रकम मिल सकती है. इस मॉक ऑक्शन के दौरान फेंचाइजियों ने कैमरून ग्रीन पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगा दी. आइए जानते हैं कि मॉक ऑक्शन में किस खिलाड़ी को कितने करोड़ रुपये मिले.
कैमरून ग्रीन पर हुई लगी 30.50 करोड़ की बोली
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल के 19वें सीजन के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एक मॉक ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों को 10 टीमों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. इस मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिके कैमरून ग्रीन, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा.
🚨 CAMERON GREEN SOLD TO KKR FOR 30.5 CRORES IN STAR SPORTS MOCK AUCTION 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2025
- Robin Uthappa was representing the team. pic.twitter.com/mIe2fVYiJN
वेंकटेश अय्यर को मिले 6 करोड़ रुपये
आईपीएल 2026 के लिए हुए मॉक ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को खरीददार तो मिला, लेकिन उन्हें पिछली बार जितनी रकम नहीं मिल सकी. वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस दौरान 6 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. आपको बता दें, पिछली बार केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, अब देखने वाली बात होगी की केकेआर इस खिलाड़ी पर फिर से बोली लगाती है या फिर वह किसी और फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनते हैं.
इसके अलावा एनरिक नॉर्टजे को 7 करोड़ 50 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. राहुल चाहर को 10 करोड़ रुपये में CSK ने खरीदा.
VENKATESH IYER SOLD TO RCB FOR 6 CRORES IN STAR SPORTS MOCK AUCTION 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2025
- Anil Kumble was representing RCB. pic.twitter.com/ySPG9SvpV8
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन, जानिए कहां LIVE देख सकेंगे नीलामी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us