Vijay Hazare Trophy 2025-26: BCCI का फरमान, सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी, सिर्फ 1 बल्लेबाज को मिली छूट

Vijay Hazare Trophy 2025-26: बीसीसीआई की ओर से फरमान जारी किया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी में सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को खेलना होगा. हालांकि इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे खुद बोर्ड ने छूट दी है.

Vijay Hazare Trophy 2025-26: बीसीसीआई की ओर से फरमान जारी किया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी में सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को खेलना होगा. हालांकि इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे खुद बोर्ड ने छूट दी है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Vijay Hazare trophy 2025-26: BCCI का फरमान, सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी, सिर्फ 1 बल्लेबाज को मिली छूट

Vijay Hazare trophy 2025-26: BCCI का फरमान, सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी, सिर्फ 1 बल्लेबाज को मिली छूट

Vijay Hazare Trophy 2025-26: घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने हाल के दिनों में कई सख्त कदम उठाए हैं. 24 दिसंबर से वनडे फॉर्मेट का टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है, जबकि फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा. बीसीसीआई की ओर से फरमान जारी किया गया है कि इस टूर्नामेंट में सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को खेलना होगा. हालांकि इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे खुद बोर्ड ने छूट दी है. 

Advertisment

बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को दी छूट 

विजय हजारे ट्रॉफी में न खेलने से जिस खिलाड़ी को छूट दी गई है वह श्रेयस अय्यर हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे, उनको पसलियों में खून के रिसाव जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में ही उनका शुरुआती इलाज चला, जिसके बाद उन्हें भारत लेकर आया गया. अय्यर अभी पूरी तरह से मैदान पर उतरने के लिए फिट नहीं हो पाए हैं. इसीलिए उन्हें छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें - Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी को ओवर के बीच गेंदबाजी करने से अंपायर ने रोका, पाकिस्तानी बॉलर की हो गई बेइज्जती

विजय हजारे खेलेंगे रोहित-विराट 

जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में शिरकत करेंगे. दोनों ने अपने राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन को इसकी जानकारी दे दी है. दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य हो जाता है. क्योंकि टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह भी अपने राज्य के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

कम से कम खेलने होंगे 2 मैच 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम का खुलासा न होने की शर्त पर बताया है कि 24 दिसंबर से लेकर 11 जनवरी तक विजय हजारे ट्रॉफी के 6 राउन्ड हो जाएंगे. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों से सभी 6 राउंड में खेलने की उम्मीद नहीं की जा सकती है लेकिन सभी को कम से कम 2 मैच जरूर खेलने होंगे. यह खिलाड़ी और क्रिकेट एसोसिएशन पर निर्भर करेगा कि वह 2 मैच कौन से होने वाले हैं. साथ ही अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि विजय हजारे खेलना ऑप्शनल नहीं है. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किसने जड़े हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के? टॉप पर है भारतीय

Vijay Hazare Trophy
Advertisment