हार्दिक पांड्या के कार्यभार पर ध्यान देना होगा, कुछ और फिनिशर तैयार कर रहे हैं : जयवर्धने

मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने के लिये शनिवार से यहां शुरू होने वाले IPL के दौरान ऑलराउंडर के कार्यभार पर करीबी नजर रखेंगे

मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने के लिये शनिवार से यहां शुरू होने वाले IPL के दौरान ऑलराउंडर के कार्यभार पर करीबी नजर रखेंगे

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
hardik pandya

हार्दिक पांड्या( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के कोच महेला जयवर्धने के लिये शनिवार से यहां शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान आलराउंडर के कार्यभार पर करीबी नजर रखेंगे और उनका इरादा कुछ नये फिनिशर तैयार करने का है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स उद्घाटन मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा जो कि पिछले एक साल में हार्दिक का पहला मैच होगा. उन्हें पिछले साल पीठ दर्द के कारण आपरेशन करवाना पड़ा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- उम्मीद है कि IPL लाखों लोगों की जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा : सुनील गावस्कर

जयवर्धने ने गुरुवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हार्दिक चोट से वापसी कर रहा है इसलिए हमें उस पर निगरानी रखनी होगी हालांकि वह नेट्स पर बहुत अच्छा दिख रहा है. दोनों पंड्या बंधुओं ने पिछले तीन-चार वर्षों में मुंबई की तरफ से अहम भूमिका निभायी है.’’ श्रीलंका के पूर्व कप्तान को पूछा गया था कि क्या हार्दिक को फिर से फिनिशर की भूमिका सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स ने चमचमाती तलवार से रविंद्र जडेजा को किया गया सम्मानित, जानें क्या है वजह

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूर्व में हार्दिक का अलग अलग भूमिकाओं में उपयोग करते रहे हैं और हम इस पर गौर करेंगे. हमारे पास कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो यह भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए जब भी मौका होगा तब हम किसी को मैच के आखिर तक बने रहने के लिये कह सकते हैं.’’

ये भी पढ़ें- यहां देखें RCB की मजबूती और कमजोरी, 21 सितंबर को शुरू होगा अभियान

ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के रूप में मुंबई के पास सलामी बल्लेबाज का विकल्प है लेकिन जयवर्धने ने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा-क्विंटन डिकाक की सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘विकल्प होना अच्छा रहता है. क्रिस लिन का जुड़ना बहुत अच्छा है लेकिन हमारे पास रोहित और क्विंटन की जोड़ी है और पिछले सत्र में भी उन्होंने एक दूसरे का बहुत अच्छा साथ दिया था. हम इस जोड़ी के साथ ही बने रहेंगे. लिन की मौजूदगी से हमारे पास विकल्प रहेगा.’’

Source : Bhasha

hardik pandya ipl mi mumbai-indians ipl-2020 ipl-13 indian premier league Mahela Jayawardene
      
Advertisment