IPL 2025: कहीं डूब न जाए LSG के 27 करोड़, आईपीएल में कुछ खास नहीं है ऋषभ पंत का कप्तानी रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आईपीएल में उनकी कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आईपीएल में उनकी कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant IPL Captaincy Records

Rishabh Pant IPL Captaincy Records (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी वक्त है, लेकिन फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार का सीजन बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि लगभग सभी टीमें बदल गईं हैं. कई बड़े खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, जोस बटलर, ऋषभ अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी IPL 2025 में किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे. 

Advertisment

LSG ने 27 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तानी के लिए ही लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत पर पैसों की बारिश की. इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि पंत का कप्तानी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में आगामी सीजन में उनकी कप्तानी में LSG का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखनी वाली बात होगी.

ऋषभ पंत की आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने अब तक 44 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से 23 मैचों में जीत मिली है. जबकि 19 मैचों में हार का सामना किया है. उन्होंने अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की है. पंत ती कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन आईपीएल 2022 में DC प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया. वहीं एक्सीडेंट की वजह से वो आईपीएल 2023 का सीजन नहीं खेल पाए थे. हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की, लेकिन दिल्ली के प्रदर्शन कुछ खास नही रहा.

ऋषभ पंत आईपीएल करियर

ऋषभ पंत की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक कुल 111 मैचों में 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के पास हैं 12 आईपीएल शतक लगाने वाले प्लेयर्स, अगले सीजन मचाएंगे तबाही

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: भारत ने कर दिया ऐसा तो पाकिस्तान को फिर लगेगा बड़ा झटका, हो जाएगा बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: क्या विराट कोहली फिर से RCB की कप्तानी करेंगे? जानें क्या है रिकार्ड

Rishabh Pant IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league LSG Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment