IPL 2025: गुजरात टाइटंस के पास हैं 12 आईपीएल शतक लगाने वाले प्लेयर्स, अगले सीजन मचाएंगे धमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है. इस बार कई स्टार खिलाड़ी किसी और टीम की जर्सी में नजर आएंगे. वहीं गुजरात टाइटंस के पास 3 शतकवीर खिलाड़ी हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

गुजरात टाइटंस के पास हैं 12 आईपीएल शतक लगाने वाले प्लेयर्स (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. गुजरात के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं जो टीम को चैंपियन बना सकते हैं. GT ने मेगा ऑक्शन में मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ा. वहीं जोस बटलर जैसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस वक्त GT में आईपीएल में 12 शतक वाले खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisment

जोस बटलर ने लगाए हैं 7 आईपीएल शतक

IPL 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब बटलर आईपीएल 2025 में GT के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे. जोस बटलर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक लगाए हैं. जबकि जोस बटलर ने 7 शतक लगाया है. बटलर ने आईपीएल 2022 में 4 शतक लगाए थे.

शुभमन गिल के नाम है 4 आईपीएल शतक

कप्तान शुभमन गिल आईपीएल में 4 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा 40 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2023 गिल का बेस्ट सीजन रहा है. वो उस सीजन ऑरेंज कैप विनर रहे थे. अब IPL 2025 में गिल गुजरात टाइटंस की फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके अलावा वो टीम के लिए ओपनिंग भी करेंगे. 

साई सुदर्शन ने जड़ा है एक आईपीएल शतक

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए साई सुदर्शन ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था. उन्होंने CSK के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया था.उन्होंने 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को रिटेन किया है. इब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में इन खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  Year Ender 2024: इस सीजन इन 5 युवा प्लेयर्स का रहा जलवा, किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से मचाही तबाही

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में बना ये महारिकॉर्ड आज भी है कायम, नहीं तोड़ पाए रोहित-धोनी और क्रिस गेल

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: 8 टीमें, 15 मैच...चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये है पूरा शेड्यूल, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

most six in ipl Shubman Gill IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल Jos Buttler Gujarat Titans indian premier league
      
Advertisment