Champions Trophy 2025: 8 टीमें, 15 मैच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये है पूरा शेड्यूल, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

Champions Trophy Schedule: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल (Social Media)

Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आईसीसी ने ऐलान कर दिया है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टीम इंडिया अपना मैच यूएई में खेलेगी. वहीं बाकी के मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. 

Advertisment

23 फरवरी को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत 20 फरवरी को अपना मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं ग्रुप चरण में टीम इंडिया अपने आखिरी मुकाबले में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

फाइनल में पहुंचा भारत तो बदल जाएगा शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर ये मैच यूएई में खेला जाएगा. ICC ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तानी समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे. वहीं भारत का समय पाकिस्तान से 30 मिनट आगे है, इसलिए भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

  • 19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
  • 22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
  • 1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
  • 4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
  • 9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, तब तक यह लाहौर में खेला जाएगा)
  • 10 मार्च, रिजर्व डे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में बना ये महारिकॉर्ड आज भी है कायम, नहीं तोड़ पाए रोहित-धोनी और क्रिस गेल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली

      
Advertisment