LSG vs RR Dream11 Team Captain: ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं बेस्ट कैप्टन ऑप्शन, पहुंचा सकते हैं बड़ा फायदा

LSG vs RR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 का 36वां मैच शनिवार को RR और LSG के बीच खेला जाएगा. Dream11 में कप्तान चुनते समय हालिया फॉर्म और मैच में परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये 3 खिलाड़ी सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

LSG vs RR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 का 36वां मैच शनिवार को RR और LSG के बीच खेला जाएगा. Dream11 में कप्तान चुनते समय हालिया फॉर्म और मैच में परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये 3 खिलाड़ी सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
LSG vs RR Dream11 Team Captain match 36 t

LSG vs RR Dream11 Team Captain

LSG vs RR Dream11 Team Captain:आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में होगी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के नवाब इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति बनाना चाहेंगे. ड्रीम11 टीम बनाने वालों के लिए यह मैच काफी अहम है. खासकर कप्तान बनाते समय समझदारी भरा फैसला लेने की जरूरत है. एक सही कप्तान आपकी फैंटेसी टीम को टॉप पर पहुंचा सकता है. ऐसे में कप्तान बनाने के लिए ये 3 खिलाड़ी सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

Advertisment

1. निकोलस पूरन 

इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को रिटेन किया है और अब तक उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हो रहा है. पूरन ने इस सीजन में लगातार विस्फोटक पारियां खेली हैं और उनकी बल्लेबाजी धमाकेदार फॉर्म में दिख रही है. वह इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. इस सीजन में अब तक पूरन ने 7 मैचों में 357 रन बनाए हैं. इस सीजन में पूरन के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और वह अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके फॉर्म को देखते हुए उन्हें ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.

2. जोफ्रा आर्चर 

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीजन में अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से काफी प्रभावित कर रहे हैं. शुरुआती मैचों के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की है और टीम के लिए अहम विकेट लिए हैं. अभी तक आर्चर ने 7 मैच मे 7 विकेट लिए हैं.आर्चर को उनकी गति और गेदबाजी मे नियंत्रण खतरनाक गेंदबाज बनाता है. इस समय उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए, अगर आप किसी गेंदबाज को कप्तान बनाने की सोच रहे हैं और एक मजबूत ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो जोफ्रा आर्चर को कप्तान बनाने का फैसला सही हो सकता है. 

3. मिचेल मार्श 

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी इस सीजन में मिचेल मार्श की शानदार फॉर्म के कारण मजबूत हुई है. मार्श ने इस सीजन में बतौर ओपनर टीम को लगातार शानदार शुरुआत दी है. उनके द्वारा खेली गई तूफानी पारियां मैच के शुरुआती ओवरों में विपक्षी टीम पर दबाव डालने में मदद करती हैं. मार्श के द्वारा दी गई मजबूत शुरुआत लखनऊ की बल्लेबाजी को बाद में फायदा पहुंचाती है.इस सीजन मे मार्श के बल्ले से 6 मैच मे 295 निकले हैं. उनके फॉर्म को देखते हुए,  ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाने लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप

ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल

IPL 2025 LSG vs RR Dream11 Team Captain
      
Advertisment