IPL 2025: GT को 6 विकेट से हराकर LSG ने लगाई जीत की हैट्रिक, एक बार फिर नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला

LSG vs GT Result: गुजरात टाइटंस के साथ घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
LSG vs GT Result

LSG vs GT Result Photograph: (social media)

LSG vs GT Result: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. टेबल टॉपर GT को हराकर लखनऊ की टीम ने अंक तालिका में छलांग मारी है. इस मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 181 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर में हासिल किया और एक अहम जीत अपने नाम की.

Advertisment

LSG ने 6 विकेट से जीता मैच

गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे LSG ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और जीत दर्ज कर ली. लखनऊ की पारी की बात करें, तो पहले विकेट के लिए एडेन मार्करम और ऋषभ पंत ने 65 रन जोड़े.

 मगर, एक बार फिर पंत बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, मार्करम ने 31 गेंदों पर 58 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, लखनऊ की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे निकोलस पूरन, जिन्होंने 34 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से 61 रन बनाए. डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में आयुष बडोनी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.

ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 40 रन बनाए हैं. वाकई बल्ले से पंत पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. मगर, अच्छी बात ये है कि लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है और गुजरात को घरेलू मैदान पर हराकर उन्होंने जीत की हैट्रिक लगा दी है.

GT ने दिया था 181 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. GT के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 60, साई सुदर्शन ने 56 रन की अहम पारी खेली थी. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि LSG मजबूत शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाई और 180/6 के स्कोर तक ही पहुंच सकी.

ये भी पढ़ें: Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सवाई मानसिंह स्टेडियम में शतक लगा चुके हैं विराट कोहली, ऐसा रहा है इस मैदान पर रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:  IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम

ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल IPL 2025 ipl updates in hindi indian premier league Indian Premier League 2025 ipl-news-in-hindi ipl LSG vs GT
      
Advertisment