LSG vs DC Head to Head: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि लखनऊ ने 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. चलिए जानते हैं कि LSG vs DC का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
इस सीजन के पिछले मैच में दिल्ली ने लखनऊ को दिया था शिकस्त
IPL 2025 में इससे पहले जब दोनों टीमों की विशाखापत्तनम में भिड़त हुई थी तो उस रोमांच मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से बाजी मारी थी. आखिरी में आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत दिलाई थी. अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC फिर से लखनऊ को शिकस्त देना चाहेगी. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.
LSG vs DC Head to Head: लखनऊ और दिल्ली का हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3-3 मैचों में दोनों टीमों ने जीत हासिल की है. वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में लखनऊ ने बाजी मारी है. देखा जाए तो दोनों का पलड़ा बराबर ही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरी बार जब लखनऊ और दिल्ली की टीम इकाना में उतरेंगी तो कौन बाजी मारता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस मामले में नंबर-1 बन गए साई सुदर्शन, सभी बल्लेबाज रह गए पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस मामले में नंबर-1 बन गए साई सुदर्शन, सभी बल्लेबाज रह गए पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है '97', एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 2 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा, मुंबई इंडियंस का कप्तान शामिल