IPL 2025 LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, घर पर LSG को मिली शर्मनाक हार

LSG vs DC Redult: इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 LSG vs DC

IPL 2025 LSG vs DC Photograph: (social media)

IPL 2025 LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से हासिल किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीता मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी ही आसानी से 18वें ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 42 गेंदों पर 57 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. आखिरी गेंद पर केएल ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत का सेहरा पहनाया. कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली थी.

LSG ने दिया था 160 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े थे, लेकिन फिर आने वाले बल्लेबाज मानो कुछ कर ही नहीं पाए. आयुष बडोनी की 21 गेंदों पर आई 36 रन की पारी की बदौलत ये टीम 159 रन के स्कोर तक पहुंच पाई, वरना एक वक्त पर तो ये स्कोर भी दूर दिख रहा था. 

ऋषभ पंत से हुई गलती

दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जब 20वें ओवर की सिर्फ 2 गेंदें बाकी थीं. पंत आए और 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस सीजन वैसे ही पंत के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और उनका इस तरह इतने नीचे बैटिंग के लिए आने का फैसला किसी को भी समझ नहीं आया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने प्वॉइंट्स और चाहिए, खेलने हैं अब 6 मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 10 अंक होने के बाद भी RCB पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, इस सीजन बार-बार हुआ है ऐसा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें

Indian Premier League 2025 LSG vs DC indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment