/newsnation/media/media_files/2025/04/22/4Q6MK6sI8SknoXfIMwYx.jpg)
IPL 2025 LSG vs DC Photograph: (social media)
IPL 2025 LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से हासिल किया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली.
दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीता मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी ही आसानी से 18वें ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया और 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 42 गेंदों पर 57 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. आखिरी गेंद पर केएल ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत का सेहरा पहनाया. कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली थी.
𝙆𝙇 𝙍𝙖𝙝𝙪𝙡 𝙁𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙨 𝙤𝙛𝙛 𝙞𝙣 𝙎𝙩𝙮𝙡𝙚 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2025
Unstoppable 57* from Rahul seals the victory for #DC and a double over #LSG 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/nqIO9mb8Bs#TATAIPL | #LSGvDC | @DelhiCapitals | @klrahulpic.twitter.com/KhyEgQfauj
LSG ने दिया था 160 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े थे, लेकिन फिर आने वाले बल्लेबाज मानो कुछ कर ही नहीं पाए. आयुष बडोनी की 21 गेंदों पर आई 36 रन की पारी की बदौलत ये टीम 159 रन के स्कोर तक पहुंच पाई, वरना एक वक्त पर तो ये स्कोर भी दूर दिख रहा था.
"𝙔𝙚 𝙗𝙝𝙞 𝙢𝙚𝙧𝙖 𝙜𝙧𝙤𝙪𝙣𝙙 𝙝𝙖𝙞" pic.twitter.com/vjyxremh9e
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 22, 2025
ऋषभ पंत से हुई गलती
दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जब 20वें ओवर की सिर्फ 2 गेंदें बाकी थीं. पंत आए और 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस सीजन वैसे ही पंत के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और उनका इस तरह इतने नीचे बैटिंग के लिए आने का फैसला किसी को भी समझ नहीं आया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने प्वॉइंट्स और चाहिए, खेलने हैं अब 6 मैच
ये भी पढ़ें:IPL 2025: 10 अंक होने के बाद भी RCB पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, इस सीजन बार-बार हुआ है ऐसा
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें